Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railways News: दिल्ली से UP-बिहार जाने वाली ट्रेनों में एक सप्ताह बाद कंफर्म टिकट

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 01 Jun 2020 02:30 PM (IST)

    Railways News मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी विशेष सहित सोमवार से चलने वाली सभी ट्रेनों में यात्रा की तिथि से 120 दिन पहले तक का टिकट बुक कराया जा सकता है।

    Railways News: दिल्ली से UP-बिहार जाने वाली ट्रेनों में एक सप्ताह बाद कंफर्म टिकट

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Railways News: सोमवार से चलने वाली 200 विशेष ट्रेनों में से कई ट्रेनें दिल्ली से पूर्व दिशा की ओर रवाना होंगी। पूर्व दिशा की अधिकतर ट्रेनों में अगले सात-आठ दिनों तक कन्फर्म टिकट उपलब्ध नहीं है। अधिकांश ट्रेनों में आठ जून के बाद काफी सीटें खाली हैं। पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, श्रमशक्ति एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में आठ जून के बाद कन्फर्म टिकट उपलब्ध है। वहीं, शिवगंगा, प्रयागराज, बिहार संपर्क क्रांति और पूर्वा एक्सप्रेस में टिकट वेटिंग लिस्ट में है, लेकिन बहुत ज्यादा नहीं। इनमें से अधिकतर 15-20 के करीब टिकट वेटिंग लिस्ट में हैं, जिनके कन्फर्म होने की पूरी संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब राजधानी विशेष सहित सोमवार से चलने वाली सभी ट्रेनों में यात्रा की तिथि से 120 दिन पहले तक का टिकट बुक कराया जा सकता है। ट्रेनों में टिकट की स्थिति देखकर माना जा रहा है कि लोगों में अब दिल्ली-एनसीआर छोड़कर वापस घर लौटने की आपाधापी नहीं है। आर्थिक गतिविधियों में और तेजी आने से लोगों के घर लौटने वालों की संख्या और कम होगी। अधिकारियों का कहना है कि आम दिनों में भी पूर्व दिशा की ट्रेनों में कन्फर्म टिकट आसानी से नहीं मिलता है।

    यात्री के अस्वस्थ पाए जाने पर किराया वापसी का नियम

    एक पीएनआर पर एक यात्री का कन्फर्म टिकट है और वह अस्वस्थ पाया जाता है तो उसे सफर की अनुमति नहीं मिलेगी। वहीं, एक पीएनआर पर एक से ज्यादा लोगों का टिकट है और उसमें से कोई एक अस्वस्थ पाया जाता है उस स्थिति में शेष यात्रियों पर निर्भर करेगा कि वे सफर करना चाहते हैं या नहीं। इनमें से जितने लोग सफर नहीं करेंगे सभी का किराया वापस किया जाएगा। इसके लिए यात्री को टीटीई की ओर से सर्टिफेकट जारी किया जाएगा। इसके बाद यात्री को यात्रा की तिथि से दस दिनों के अंदर टीडीआर (टिकट डिपॅाजिट रिसिप्ट) भरना होगा।

    ये भी पढ़ेंः कोरोना महामारी के बीच लुटियंस दिल्ली में दो बीमारियों ने दी दस्तक, 2 मामले आए सामने