वंदे भारत समेत 74 ट्रेनें रहेंगी निरस्त, यात्रियों को सितंबर में झेलनी पड़ेगी बड़ी परेशानी; देखें रद ट्रेनों की लिस्ट
Railway News अगर आप सितंबर माह में लंबी यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ लें। क्योंकि सितंबर महीने में इन रूटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस समेत 74 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। हालांकि इन ट्रेनों के रद होने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ेगी। पढ़िए आखिर कौन-कौन सी ट्रेनें रद रहेंगी। यहां रद ट्रेनों की पूरी लिस्ट देखिए।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। सितंबर में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि पलवल होकर चलने वाली चलने वाली 74 ट्रेनें निरस्त रहेंगी।
भारतीय रेलवे के मुताबिक, हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस, गतिमान एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की अन्य ट्रेनें सितंबर में कई दिन नहीं चलेंगी। कई लोकल ट्रेनें भी निरस्त रहेंगी।
यह भी पढ़ें- Namo Bharat Train: बुलेट ट्रेन सा सफर... एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं; सराय काले खां स्टेशन की खूबियां जीत लेंगी दिल
अधिकारियों का कहना है कि पलवल रेलवे स्टेशन को न्यू पृथला डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर स्टेशन के यार्ड को जोड़ने के लिए नान इंटरलाकिंग का कार्य किया जा रहा है। पलवल स्टेशन पर यह कार्य पूरा किया जाना है। इस कारण पलवल रेलवे स्टेशन से होकर ट्रेनों की आवाजाही बाधित रहेगी।
यह भी पढ़ें- Indian Railways: ट्रेन टिकट को लेकर बड़ा अपडेट, अब ऑनलाइन बुकिंग में नहीं होगी परेशानी; IRCTC ने की तैयारी
निरस्त की गईं प्रमुख ट्रेनें-
ट्रेन-निरस्त रहेगी
हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस (20171/20172)- 17 सिंतबर
गतिमान एक्सप्रेस (12049/12050)- सात से 17 सिंतबर तक
मुंबई सीएसएमटी-अमृतसर (11057)- तीन से 15 सितंबर तक
अमृतसर-मुंबई सीएसएमटी (11058)-तीन से 18 सितंबर तक
खजुराहो-कुरुक्षेत्र (11841)-पांच से 16 सितंबर तक
कुरुक्षेत्र-खजुराहो (11842)- छह से 17 सितंबर तक
कोटा-हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस (12059/12060)- छह से 17 सितंबर तक
रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस (12155)- पांच से 16 सितंबर तक
हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति एक्सप्रेस (12156)-छह से 17 सितंबर तक
जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस (12189)- पांच से 16 सितंबर तक
हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस (12190)-छह से 17 सितंबर तक
बांद्रा टर्मिनल-हजरत निजामुद्दीन युवा एक्सप्रेस ( 12247)-छह व 13 सितंबर
हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनल युवा एक्सप्रेस (12248)-सात व 14 सितंबर
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-हजरत निजामुद्दीन ताज एक्सप्रेस (12279/12280)- छह से 17 सितंबर तक
इंदौर-नई दिल्ली सुपऱफास्ट एक्सप्रेस (20957)- छह, आठ, 11,13 व 15 सितंबर
नई दिल्ली-इंदौर सुपऱफास्ट एक्सप्रेस(20958)- सात, नौ, 12, 14 व 16 सितंबर
इंदौर-हजरत निजामुद्दीन विशेष (09309)-छह,आठ, 13 व15 सितंबर
हजरत निजामुद्दीन-इंदौर विशेष (09310)-सात, नौ, 14 व 16 सितंबर
छह से 17 सितंबर तक निरस्त रहने वाली लोकल ट्रेनें-
पलवल-गाजियाबाद (04407), शूकरबस्ती-पलवल (04408), शकूरबस्ती-पलवल (04410), पलवल-शकूरबस्ती (04421), पलवल-शकूरबस्ती (04437), नई दिल्ली-पलवल (04438), पलवल-गाजियाबाद (04439), पलवल-शकूरबस्ती (04445), आगरा छावनी-पलवल (04495), पलवल-आगरा छावनी (04496), गाजियाबाद-पलवल (04912), नई दिल्ली-कोसी कलां (04916), कोसी कलां-नई दिल्ली (04919), पलवल-नई दिल्ली (04965), नई दिल्ली-पलवल महिला विशेष (04966), गाजियाबाद-पलवल (04968)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।