Rahul Gandhi Birthday: राहुल गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेस लगाएगी रोजगार मेला, फटाफट करें आवेदन
Rahul Gandhis Birthday दिल्ली प्रदेश कांग्रेस 19 जून को तालकटोरा स्टेडियम में रोजगार मेला आयोजित करेगी। इस मेले में लगभग 100 निजी कंपनियां भाग लेंगी जिससे 5000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है। प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने राहुल गांधी के बेरोजगारी के मुद्दे को उठाने और कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयासों पर जोर दिया।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली।(Rahul Gandhi Birthday): दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर 19 जून को तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में बड़े स्तर पर रोजगार मेला लगाने का निर्णय लिया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, रोजगार मेला में लगभग 100 निजी कंपनियां शामिल होंगी और पांच हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा।
उन्होंने कहा, राहुल गांधी बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा लगातार उठा रहे हैं। वह बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की बात करते हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता इसके लिए काम कर रहे हैं।
राजस्थान में कांग्रेस द्वारा आयोजित रोजगार मेला बहुत सफल रहा। दिल्ली में आयोजित होने वाले रोजगार मेला के लिए भी युवक बड़ी संख्या में पंजीकरण करा रहे हैं। प्रत्येक कांग्रेस ब्लॉक में पंजीकरण हो रहा है।
केंद्र और दिल्ली सरकार ने रोजगार बढ़ाने के लिए काम नहीं कर रही है। न विभागों में खाली पद भरे जा रहे हैं। रोजगार के नए अवसर नहीं आने से युवा हताश व निराश हैं।
प्रतिशत ग्रामीण) थी। कहा, कांग्रेस के 15 वर्षों के शासनकाल में दिल्ली के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।