Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरी सिंगर पत्नी को मुझे सरप्राइज करना अच्छा लगता है', राघव चड्ढा ने 2 मिनट का VIDEO शेयर कर दिखाई 'रागनीति'

    By Abhi MalviyaEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Fri, 29 Sep 2023 08:53 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परीणिती चोपड़ा की शादी की फोटो और वीडियो लोग जमकर शेयर कर रहे हैं। इसी बीच राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है जिसमें राघव चड्ढा और परीणिती चोपड़ा की केमिस्ट्री को देखा जा सकता है। राघव चड्ढा के इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स जमकर शेयर कर रहे हैं।

    Hero Image
    राघव चड्ढा के वीडियो को लोग कर रहे शेयर। फोटो- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स

    जागरण डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परीणिती चोपड़ा की शादी की फोटो और वीडियो लोग जमकर शेयर कर रहे हैं। इसी बीच, राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें राघव चड्ढा और परीणिती चोपड़ा की केमिस्ट्री को देखा जा सकता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राघव चड्ढा ने लिखा, ''मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे कभी इस तरह का उपहार मिलेगा, लेकिन मुझे लगता है कि मेरी गायिका पत्नी को मुझे आश्चर्यचकित करना अच्छा लगता है! मैं सचमुच अभिभूत हूं। आपकी आवाज अब हमारे जीवन का साउंडट्रैक बन गई है। धन्यवाद श्रीमती चड्ढा। मैं खुद को दुनिया का सबसे भाग्यशाली आदमी मानता हूं कि आप मेरे साथ हैं।''

    यह भी पढ़ें- Parineeti-Raghav Wedding Video: परियों की कहानी से कम नहीं थी परिणीति-राघव की वेडिंग, शादी का वीडियो आया सामने

    परिणीति-राघव की शादी में VVIP मेहमानों का लगा तांता 

    राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी में वीवीआईपी मेहमानों का तांता लगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान भी शादी में पहुंचे थे। इनके अलावा कई बड़े राजनेता शादी में शामिल हुए थे। वहीं, सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी परिणीति का साथ देने पहुंचे। 

    यह भी पढ़ें- Parineeti Chopra: शादी से प्रियंका ने इस वजह से बनाई दूरी, मधु चोपड़ा ने बताया क्यों शामिल नहीं हुए बेटी-दामाद