Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: कनाट प्लेस में आज आयोजित होगा राहगीरी दिवस, सुबह 10 बजे तक इनर सर्कल पर यातायात रहेगा प्रतिबंधित

    By Dhananjai MishraEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Sat, 25 Mar 2023 12:33 AM (IST)

    रविवार (26 मार्च) को कनाट प्लेस के इनर सर्कल में सुबह सात बजे से 10 बजे तक राहगीरी दिवस का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन दिल्ली पुलिस और नई दिल्ली नगरपाल ...और पढ़ें

    Hero Image
    कनाट प्लेस के इनर सर्कल में सुबह सात बजे से 10 बजे तक राहगीरी दिवस का आयोजन किया जाएगा।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। रविवार (26 मार्च) को कनाट प्लेस के इनर सर्कल में सुबह सात बजे से 10 बजे तक राहगीरी दिवस का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन दिल्ली पुलिस और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के द्वारा किया जा रहा है। यातायात पुलिस ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी का कहा है कि कार्यक्रम में बड़े पैमाने पर लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आउटर सर्कल पर लग सकता है जाम

    ऐसे में कनाट प्लेस में कार्यक्रम के समय सुबह में आउटर सर्कल पर यातायात जाम हो सकता है। रविवार को सुबह साढ़े बजे से 10.00 बजे तक कनाट प्लेस के कुछ मार्गों पर यातायात प्रतिबंध लगाए गए हैं। इनमें इनर सर्कल और आउटर सर्कल से इनर सर्कल से कनाट प्लेस तक प्रवेश करने वाली किसी भी रेडियल सड़क पर किसी भी वाहन को की अनुमति नहीं दी जाएगी।

    कनाट प्लेस के आउटर सर्कल पर कहीं भी किसी भी वाहन को रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं होगी। पार्किंग के लिए वाहन चालकों को बाबा खड़क सिंह मार्ग पर डीएलएफ मल्टीलेवल पार्किंग और आउटर सर्किल पार्किंग स्थल पर वाहनों को पार्क करने की सुविधा होगी ।