Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली: ITO विकास मार्ग से छठे दिन निकाला गया बाढ़ का पानी, हजारों लोगों को मिलेगी जाम से राहत

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Tue, 18 Jul 2023 01:55 PM (IST)

    विकास मार्ग पर पांच दिन से जमा बाढ़ के पानी को छठे दिन यानी मंगलवार सुबह लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा साफ करा दिया गया है। इससे यहां से रोजाना गुजरने वाले हजारों लोगों को जाम से राहत मिलेगी। इस मामले को लेकर दैनिक जागरण ने सोमवार को पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं से लेकर विभाग के सचिव से सवाल किए थे।

    Hero Image
    दिल्ली: ITO विकास मार्ग से छठे दिन निकाला गया बाढ़ का पानी, हजारों लोगों को मिलेगी जाम से राहत

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। विकास मार्ग के आइटीओ क्षेत्र में पिछले छह दिन से भरा बाढ़ का पानी मंगलवार सुबह तक निकाल दिया गया।जिससे अब वाहन चालकों को बड़ी राहत मिली है। अब सड़क की साइड में आई गाद को हटाने का काम किया जाएगा। इसके साथ ही जहां जरूरत होगी, वहां सड़क की धुलाई भी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिंग रोड पर डब्ल्यूएचओ बिल्डिंग के पास बने नाला नंबर 12 का रेगुलेटर मुड़ जाने से बाढ़ का पानी आइटीओ पर आ गया था।जिससे जनता को आवागमन में भारी परेशानी हो रही थी। मगर विभाग इस पानी को नहीं निकाल पा रहा था। इससे पहले विभाग ने सोमवार सुबह तक यहां से पानी निकाल दिए जाने का दावा किया था। मगर ऐसा नहीं हो सका था। जिससे सोमवार को कार्यदिवस होने से लोगों को भारी परेशानी हुई।

    ज्यादा पानी लाला रामचरण अग्रवाल चौक से लक्ष्मी नगर जाने वाली सडक पर था।जिससे शाम के समय कार्यालय से घर जाने वाले लाेग इस पानी के चलते जाम में फंसे रहे।जबकि इस भारी पानी के पास ही लोक निर्माण विभाग का मुख्यालय भी है।

    पानी नहीं निकाल पाने पर दैनिक जागरण ने सोमवार को विभाग के अभियंताओं से लेकर विभाग सचिव से सवाल जवाब किए थे।जिसके बाद विभाग सचिव ने हर हाल में रात में ही पानी को निकाल देने के लिए अभियंताओं को सख्त चेतावनी दी थी।

    आवागमन में लोगों को हो रही थी परेशानी

    इस सड़क की एक लेन को छोड़ दें तीन लेन पानी में डूबी थी। लोग भयंकर परेशानी और जाम से परेशान हो रहे थे। भरे पानी के चलते जाम से परेशान लोग जब सामने लोक निर्माण विभाग मुख्यालय लिखा देखते हैं तो उनका गुस्सा आसमान पर चढ़ जाता था। 

    हैरानी की बात तो यह है कि पांच दिन तक न ही सरकार के मंत्री और न ही सरकार में बैठे वरिष्ठ नौकरशाहों को ही इसकी चिंता थी। सोमवार को इस पानी में जाम में फंसे लक्ष्मी नगर निवासी व्यवसायी राम किशोर गोयल ने कहा था कि बाढ़ का पानी भर जाना मुद्ददा नहीं है। मुद्दा है कि लोक निर्माण विभाग अपने मुख्यालय के पास भरे पानी को नहीं निकाल पा रहा है।

    इसी तरह जाम में फंसे शकरपुर निवासी चार्टर्ड एकाउंटेंट विनय भूषण ने कहा था कि जब पीडब्ल्यूडी को पता था कि सोमवार से कार्यालय खुल रहे हैं तो पानी को रविवार रात को क्यों नहीं निकाला गया। इसके लिए अतिरिक्त व्यवस्था क्यों नहीं की गई। यह सीधे सीधे तौर पर विभाग की नाकामी है।

    कनॉट प्लेस में ब्रांडेड कपड़ों के शो रूम में मैनेजर प्रीति विहार में रहने वाले सरदार हरजिंदर सिंह ने कहा था कि नेता और अधिकारी दूसरे स्थानों का दौरा कर रहे हैं। यहां क्यों नहीं आ रहे हैं। उन्हें यहां आना चाहिए कि पांच दिन से जनता परेशान है। उधर, पीडब्ल्यूडी ने दावा था कि मंगलवार सुबह तक विकास मार्ग पानी नहीं रहेगा और विभाग ने ऐसा करके दिखाया भी। 

    विभाग ने कहा था कि यहां आजाद भवन पर लगा मुख्य पंप बाढ़ का पानी भर जाने से फुंक चुका है। उसके स्थान पर चार पंप लगाकर चालू कर दिए गए हैं। जिसमें दो 100-100 एचपी के हैं और दो 50-50 एचपी के हैं। इससे विकास मार्ग पर लक्ष्मीनगर की ओर से आने वाली सड़क का पानी निकाल दिया गया है।

    मगर लाला रामचरण अग्रवाल चौक की ओर से लक्ष्मी नगर की ओर जाने वाली सड़क पर पानी निकालने के लिए समस्या इसलिए आ रही कि जिस नाले में पानी डाला जा रहा था, वह घूमकर फिर यहीं लौटकर आ रहा था। इसे बांध बनाकर रोक दिया गया है। दूसरा जल बोर्ड के मेन होल से भी लगातार पानी ओवरफ्लो हो रहा है। इससे समस्या खड़ी हुई है।

    यह समस्या कई कारणों से जटिल हुई है। हम लोग खुद इसे महसूस कर रहे हैं। आइटीओ इलाके से पानी निकालने के लिए आठ पंप लगा दिए गए हैं और हमारे अभियंता रात दिन इस समस्या के हल के लिए लगे हुए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि मंगलवार सुबह तक विकास मार्ग पर भरे पानी को पूरी तरह से हटा दिया जाएगा।

    - ए. अंबरासू, सचिव, पीडब्ल्यूडी