Puneet Suicide Case: चार दिन बाद भी FIR नहीं, पुलिस पर आरोप लगाते हुए बोला परिवार- पुनीत की पत्नी ने...
पुनीत खुराना आत्महत्या मामले में चार दिन बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं होने से पीड़ित परिवार नाराज है। खुराना परिवार का आरोप है कि उन्होंने डिजिटल सबूत भी दिए हैं लेकिन पुलिस एफआईआर करने के बजाय पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और दोनों परिवारों से पूछताछ की जा रही है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। मॉडल टाउन के कारोबारी पुनीत खुराना आत्महत्या मामले में चार दिन बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर पीड़ित परिवार ने नाराजगी जाहिर की है। खुराना परिवार का कहना है कि उन्होंने डिजिटल सबूत भी दिए हैं, बावजूद पुलिस एफआईआर करने के बजाए, वह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस इस पूरे मामले में किसी दबाव में काम कर रही है। वहीं, पुलिस अधिकारी का कहना है कि पुनीत खुराना के स्वजन व ससुराल पक्ष के लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं, इनके रिश्तेदारों व जानकारों से भी पुलिस इस मामले में जानकारी जुटा रही है।
अब तक की जांच में पुनीत को खुदकुशी के लिए उकसाने का सबूत सामने नहीं आया है। पुलिस की मानें तो दोनों परिवारों के बीच पैसों की लेन-देन का विवाद भी सामने आ रहा है।
पिता बोले- अभी तक नही मिली पीएम रिपोर्ट
मृतक पुनीत खुराना के रिश्तेदार जितेंद्र खुराना ने बताया कि पुलिस ने अभी तक इस मामले में एफआईआर नहीं की है। पुलिस बताती है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, उनसे दो दिनों में पीएम रिपोर्ट आने की बात कही गई थी, लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी पीएम रिपोर्ट नहीं मिली।
जितेंद्र ने बताया कि उन्होंने पुलिस को वीडियो व ऑडियो के रूप में कई डिजिटल सबूत पुलिस को दिए हैं, जिसमें मृतक व उसकी पत्नी के बीच हुई बातचीत है। साथ ही उस वीडियो को भी पुलिस को दिया है, जिसमें पुनीत ने आत्महत्या से पहले अपनी पत्नी समेत अपने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाए हैं।
पुनीत का मोबाइल जांच को भेजा
जितेंद्र ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्या ये सबूत एफआईआर करने के लिए पर्याप्त नहीं है। वहीं, मृतक का मोबाइल फोन पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। वहीं, सभी आडियो व वीडियो क्लिप का भी पुलिस जांच कर रही है।
खुराना परिवार का आरोप, मनिका ने रखी थी पांच शर्ते
खुराना परिवार का कहना है कि मनिका ने तलाक के मामले में कोर्ट की शर्तों के अलावा भी पांच मांगें रखी थीं। इसमें हर महीने वकील की 70 हजार रुपये की फीस भी शामिल थी। आरोप है कि मनिका ने झूठे मुकदमे दर्ज करवाने की धमकी भी दी थी।
पुनीत के घर वालों ने अब अपने बेटे की मौत के बाद पुलिस को इस केस से जुड़े कई सबूत सौंपे हैं, जिनमें उनके बेटे और बहू यानी पुनीत और मनिका के बीच हुआ वो आखिरी फोन कॉल की रिकॉर्डिंग भी शामिल है।
10 लाख रुपये मांगने का आरोप
इस रिकॉर्डिंग से साफ है कि दोनों के बीच रिश्ते बहुत खराब थे। आत्महत्या से पहले वीडियो में पुनीत ने आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी देने की बात कही, लेकिन साथ ही कहा कि उसके ससुराल वाले उस पर नई शर्तों के साथ दबाव बना रहे हैं, जो उसके दायरे से बाहर हैं। वे और 10 लाख रुपये मांग रहे हैं। अब इस वारदात के बाद दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आत्महत्या तक कैसे पहुंचा मामला
पुनीत खुराना और मनिका पाहवा की शादी वर्ष 2016 में हुई थी। दोनों ने मिल कर एक कैफे की शुरुआत की, लेकिन दो साल के अंदर ही दोनों के बीच झगड़े होने लगे। दोनों तलाक लेना चाहते थे। इससे पहले कि तलाक हो पाता, पुनीत ने जान दे दी। आखिरी बार 30 दिसंबर को दोनों के बीच बात हुई थी। इसके अगले दिन यानी 31 दिसंबर को पुनीत ने मॉडल टाउन के अपने घर में फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। इससे पहले 59 मिनट का एक वीडियो रिकॉर्ड किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।