Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'UPSC के पास मेरे खिलाफ कार्रवाई की शक्ति नहीं है', अयोग्य करार दिए जाने पर पूजा खेडकर पहुंची दिल्ली HC

    Updated: Wed, 28 Aug 2024 06:34 PM (IST)

    Puja Khedkar Case यूपीएससी द्वारा अपनी उम्मीदवारी रद किए जाने के फैसले को चुनौती देते हुए पूर्व आईएएस प्रशिक्षु अधिकारी पूजा खेडकर ने दिल्ली हाईकोर्ट ...और पढ़ें

    Hero Image
    यूपीएससी के फैसले को चुनौती देने के लिए पूजा खेडकर ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। पूर्व आईएएस प्रशिक्षु अधिकारी पूजा खेडकर ने उनकी उम्मीदवारी को रद करने के संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के निर्णय को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है। पूजा ने याचिका में कहा है कि यूपीएससी के पास उनके खिलाफ कार्रवाई करने की कोई शक्ति नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    31 जुलाई को यूपीएससी ने पूजा की उम्मीदवारी को किया रद 

    पूजा खेडकर ने तर्क दिया कि एक बार परिवीक्षाधीन अधिकारी के रूप में चयनित और नियुक्त होने के बाद उनकी उम्मीदवारी को अयोग्य घोषित करने की यूपीएससी की शक्ति समाप्त हो जाती है। 31 जुलाई को यूपीएससी ने पूजा की उम्मीदवारी को रद कर दिया था, साथ ही भविष्य में उन पर परीक्षा में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया था।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली में मासूम से दरिंदगी: झाड़-फूंक के नाम पर कब्रिस्तान में 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म