'केजरीवाल को जनता तवे पर बैठाएगी', BJP ने CM आवास की फैसिलिटी को लेकर किए खुलासे
संबित पात्रा ने कहा कि सीएम आवास के टॉयलेट में रिमोट कंट्रोल वाटर टेंपरेचर लगा है। टॉयलेट के कमोड पर बैठने पर टेंपरेचर ऑटोमेटिक नॉर्मल हो जाने की सुविधा है। केजरीवाल जी इस तरह की सुविधा आप लेते थे जो राजा-महाराजा के पास भी नहीं था। कमीज के जेब में रिनॉल्ड्स पेन रखते हैं और पीछे रिमोट? जनता सब देख रही है और वह आपको अब तवे पर बठाएगी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली के सीएम आवास में उपलब्ध सुविधाओं को लेकर सोमवार को कई खुलासे किए। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि शीशमहल में कई ऐसी सुविधाएं है, जो किसी जहांपनाह को भी नहीं मिलती होगी। पात्रा ने कहा, '7 जून, 2013 को केजरीवाल ने एक शपथ ली थी कि मैं लाल बत्ती की गाड़ी नहीं लूंगा, मैं अपने लिए सुरक्षा नहीं लूंगा, मैं बंगला नहीं लूंगा।"
उन्होंने कहा, "कल PWD डिपार्टमेंट ने शीश महल के इंवेट्री को जारी किया है। मीडिया में सारे दस्तावेज चल रहे हैं। पूरे बंगले में ऐसे साजो सामान, ऐशो-आराम हैं कि जो जहांपनाह भी रहे होंगे, वो भी इससे महरूम रहे होंगे। केजरीवाल के शीश महल में जो पर्दें लगे हैं, उसमें बॉडी सेंसर, रिमोर्ट कंट्रोल और मोटर ट्रैक लगे हैं। जो 4 करोड़ से लेकर 5 करोड़ तक के हैं।"
उन्होंने दावा किया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री आवास में उपलब्ध सुविधाओं का विवरण जारी किया गया है। मीडिया में यह विवरण उपलब्ध है।
कमीज के जेब में रिनॉल्ड्स पेन रखते हैं: पात्रा
उन्होंने कहा कि सीएम आवास के टॉयलेट में रिमोट कंट्रोल वाटर टेंपरेचर लगा है। टॉयलेट के कमोड पर बैठने पर टेंपरेचर ऑटोमेटिक नॉर्मल हो जाने की सुविधा है। केजरीवाल जी इस तरह की सुविधा आप लेते थे, जो राजा-महाराजा के पास भी नहीं था। कमीज के जेब में रिनॉल्ड्स पेन रखते हैं और पीछे रिमोट? जनता सब देख रही है और वह आपको अब तवे पर बठाएगी।
सीएम आवास के शौचालय से कमोड गायब: पात्रा
संबित पात्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास में चार से पांच करोड़ रुपये के बाडी सेंसर व रिमोर्ट कंट्रोल वाले 80 पर्दे लगे हुए हैं। शौचालय में 22 लाख रुपये का हाट वाटर जनरेटर सहित 15 करोड़ के अन्य सामान, 10 से 12 लाख रुपये के स्वचालित कमोड लगे हुए हैं। चार लाख का मसाज चेयर, 64 लाख की 16 टीवी, नौ लाख रुपये का ओवन, 36 लाख रुपये के सजावटी खंभे, नौ लाख रुपये का रेफ्रिजरेटर सहित कई आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है। इस तरह की सुविधा राजा- महाराजा के पास भी नहीं थी। जनता उन्हें तवे पर बैठाएगी। मुख्यमंत्री आवास के शौचालय से एक स्वचालित आधुनिक कमोड गायब है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।