रेलवे स्टेशन जाना है..., इंडिया गेट पर फोटोग्राफर ने रास्ता नहीं बताया तो साइको युवक ने रेत दिया गला
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित साइको किस्म का इंसान है और 26 फरवरी को ही हैदराबाद जेल से छूटकर आया है। हैदराबाद में भी उस पर 307 का एक मामला दर्ज है। फोटोग्राफर से रेलवे स्टेशन का पता पूछा जब उसने कहा कि आगे किसी और से पूछ लो तो वह भड़क गया और कहा- तुम्हे देख लूंगा और आगे चला गया।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। हैदराबाद से मंगलवार को इंडिया गेट घुमने आए एक साइको इंसान ने फोटोग्राफर से पता पूछा और नहीं बताने पर चाकू से उसका गला काटने की कोशिश की। आसपास के लोगों ने शोर सुनकर जल्द भागकर आरोपित को पकड़ लिया, मगर तब तक फोटोग्राफर चाकू के वार से घायल हो चुका था।
26 फरवरी को जेल से छूटा
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित साइको किस्म का इंसान है और 26 फरवरी को ही हैदराबाद जेल से छूटकर आया है। हैदराबाद में भी उस पर 307 का एक मामला दर्ज है।
नेपाल सिंह इंडिया गेट पर फोटोग्राफी का काम करता है। मंगलवार दोपहर लगभग साढे़ बारह बजे जब वह इंडिया गेट सर्किल गेट नम्बर दो के पास खड़ा था, तो एक लड़का उसके पास घुमता हुआ आया। लड़के ने नेपाल से उसका नाम पूछा और फिर कहा कि मैं हैदराबाद का रहने वाला हूं और मरा नाम योहान है।
रास्ता न बताने पर भड़का युवक
मुझे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाना है, मुझे रास्ता बताओ। फोटोग्राफर नेपाल ने कहा आगे किसी से पूछ लो। इस पर योहान ने गुस्से में आकर कहा- मैं तुम्हे देख लूंगा और आगे चला गया। कुछ देर बाद योहान पीछे से आया और एक हाथ से गला पकड़ लिया और दूसरे हाथ से सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर दिया, जिससे नेपाल का गला कट गया और गले से हटाने के लिए चाकू पकड़ने से दाये हाथ की उंगलियां भी कट गई।
हैदराबाद में कर चुका ऐसा हमला
नेपाल का शोर सुनकर पास उसके भाई सुनील व अन्य साथियों ने दौड़कर योहान को पकड़़ लिया। घायल नेपाल को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित योहान साइको किस्म का इंसान है और इसी तरह गुस्से में आकर पहले भी हैदराबाद में उसने किसी पर हमला कर दिया था। वह अचानक से गुस्से में आ जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।