G20 Summit 2023: जी-20 शिखर से पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर समस्याएं होंगी दूर, एजेंसियां हुईं सक्रिय
Delhi Airport News एयरपोर्ट पर कई बार विदेश जाने व विदेश से यहां पहुंचने वाले यात्रियों को इमिग्रेशन में काफी दिक्कत होती है। बैठक में बताया गया कि इमिग्रेशन के लिए अभी टर्मिनल 3 पर 45 काउंटर उपलब्ध हैं। काउंटर की संख्या के अनुरुप कर्मचारी भी तैनात हैं।

नई दिल्ली, गौतम कुमार मिश्रा]। जी 20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने दुनिया के विभिन्न देशों से पहुंचे नेताओं को आगमन के दौरान एयरपोर्ट और आसपास के इलाके में कोई दिक्कत न हो, इसे लेकर दिल्ली पुलिस सहित तमाम एजेंसियां अभी से सक्रिय हो गई हैं।
सभी की कोशिश है कि शिखर सम्मेलन के दौरान जब विदेशी मेहमान एयरपोर्ट पर उतरें तो उन्हें यहां सभी कुछ दुरुस्त व व्यवस्थित नजर आए। आइजीआइ स्थित पुलिस उपायुक्त कार्यालय में हाल ही में दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त के साथ एयरपोर्ट प्रबंधन से जुड़ी तमाम एजेंसियों की बैठक आयोजित हुई। इसमें चर्चा हुई और यह निर्णय लिया गया है कि जिस भी एजेंसी को सर्वसम्मति से जो भी सुझाव दिया जाए, उस पर समय रहते अमल किया जाए।
टर्मिनल के अंदर जगह की किल्लत
बैठक में चर्चा का सर्वाधिक प्रमुख बिंदु टर्मिनल के भीतर यात्रियों के लिए दिन प्रतिदिन कम हो रही जगह पर केंद्रित रहा। पुलिस की ओर से कहा गया कि कई बार उड़ान में विलंब या रद होने की स्थिति में बोर्डिंग क्षेत्र के आसपास यात्रियों की काफी भीड़ एकत्रित हो जाती है। एक के बाद एक उड़ानों के तय समय के अनुसार यात्री एकत्रित होने लगते हैं।
इसी तरह टर्मिनल के सामने फोरकोर्ट एरिया में भी यात्रियों द्वारा हंगामे की स्थिति में जगह की किल्लत उत्पन्न हो जाती है। एयरपोर्ट प्रबंधन से जुड़ी एजेंसी डायल को सुझाव दिया गया कि टर्मिनल क्षेत्र में व्यवसायिक व गैर व्यवसायिक क्षेत्र के मध्य एक संतुलन वाली स्थिति बनाई जाए ताकि यात्रियों के लिए पर्याप्त स्थान रहे।
तीसरे लेन पर आवाजाही शुरू हो
टर्मिनल 3 में आगमन के सामने तीसरे लेन पर यातायात बंद है। इससे अभी पहले व दूसरे लेन पर यातायात का काफी दबाव रहता है। बंद पड़े तीसरे लेन पर यातायात बहाल कर पहले लेन पर वाहनों के दबाव को कम करें।
इमिग्रेशन काउंटर पर भी गहनता से हुई चर्चा
एयरपोर्ट पर कई बार विदेश जाने व विदेश से यहां पहुंचने वाले यात्रियों को इमिग्रेशन में काफी दिक्कत होती है। बैठक में बताया गया कि इमिग्रेशन के लिए अभी टर्मिनल 3 पर 45 काउंटर उपलब्ध हैं। काउंटर की संख्या के अनुरुप कर्मचारी भी तैनात हैं। फिलहाल, कोई दिक्कत नहीं है। जरूरत पड़ने पर काउंटर और कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।