निजी स्कूलों में बेतहाशा फीस वृद्धि को लेकर अभिभावकों का हस्ताक्षर अभियान, AAP ने BJP पर बोला जमकर हमला
आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार पर निजी स्कूलों के साथ मिलकर मनमानी फीस वृद्धि करने का आरोप लगाया है जिसके खिलाफ अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा है। यूनाइटेड पैरेंट्स वायस के नेतृत्व में अभिभावकों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर विरोध जताया और फीस न भरने का एलान किया। आप ने अभिभावकों का समर्थन करते हुए भाजपा पर शिक्षा माफिया को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार की मिलीभगत से निजी स्कूलों ने स्कूलों में बेतहाशा फीस बढ़ा दी है। आप के अनुसार इसके खिलाफ अभिभावकों का आक्रोश बढ़ता रहा है।
आप ने दावा किया है कि शनिवार को यूनाइटेड पैरेंट्स वायस संगठन के बैनर तले बड़ी संख्या में अभिभावकों ने सड़कों पर उतरकर हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बढ़ी फीस जमा नहीं करने का एलान किया।
आप ने हस्ताक्षर अभियान का वीडियो किया साझा
आम आदमी पार्टी ने कहा है कि वह अभिभावकों के साथ खड़ी है और आप ने चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान की वीडियो एक्स पर साझा करते हुए भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। आप ने आराेप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार आने के बाद से निजी स्कूलों में दोबारा शिक्षा माफिया जिंदा हो गया है।
आम आदमी पार्टी ने कहा कि निजी स्कूलों द्वारा बढ़ाई गई फीस के खिलाफ अभिभावक सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। दिल्ली में भाजपा सरकार के आने के बाद निजी स्कूलों का माफिया दोबारा ज़िंदा हो गया और मनमाने ढंग से फीस बढ़ा दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।