Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में विश्व योग दिवस की तैयारी हुई शुरू, पार्कों में लगने लगी विशेष कक्षाएं; सांसद हर्षवर्धन भी हुए शामिल

    By Nihal SinghEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Fri, 16 Jun 2023 01:05 AM (IST)

    विश्व योग दिवस के मद्देनजर शहर में योग कक्षाओं की संख्या बढ़ गई है। साथ ही योग प्रशिक्षण देने के लिए जनप्रतिनिधि भी जमकर पसीना बहा रहे हैं और लोगों से योग करने की भी अपील कर रहे हैं।

    Hero Image
    तालकटोरा गार्डन, नेहरु पार्क और लोधी गार्डन में विशेष योग कक्षाएं लगेगी।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। विश्व योग दिवस के मद्देनजर शहर में योग कक्षाओं की संख्या बढ़ गई है। साथ ही योग प्रशिक्षण देने के लिए जनप्रतिनिधि भी जमकर पसीना बहा रहे हैं और लोगों से योग करने की भी अपील कर रहे हैं। वहीं, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने तीन प्रमुख पार्कों में योग प्रशिक्षण शिविर शुरू करने की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें तालकटोरा गार्डन, नेहरु पार्क और लोधी गार्डन में विशेष योग कक्षाएं लगेगी। इसमें लोगों को योग के विभिन्न आसनों को सिखाया जाएगा। साथ ही 21 जून को योग दिवस में पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भी कहा जाएगा।

    डॉ. हर्षवर्धन भी कक्षाओं में हए शामिल

    पूर्व महापौर अवतार सिंह ने बताया कि स्थानीय सांसद डॉ. हर्षवर्धन स्वयं पार्कों में जा रहे हैं और लोगों के बीच खड़े होकर योग कक्षाओं में शामिल होकर योग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इलाके में विभिन्न पार्कों में योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी के मद्देनजर यह योग प्रशिक्षण हो रहे हैं।

    वहीं, एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय के अनुसार पालिका परिषद, आयुष मंत्रालय और आर्ट आफ लिविंग, पतंजलि योग समिति और गायत्री परिवार जैसे सहयोगी योग संस्थानों के माध्यम से योग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होंगे, जबकि आठ स्थानों पर योग दिवस मनाया जाएगा।

    इसमें नेहरू पार्क, लोधी गार्डन, तालकटोरा गार्डन, कर्तव्य पथ, न्यू मोती बाग आईएएस निवास क्षेत्र, संजय झील, सिंगापुर पार्क और सेंट्रल पार्क कनाट प्लेस जैसे स्थान शामिल हैं। उन्होंने नागरिकों से योग कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की है।

    रिपोर्ट इनपुट- निहाल सिंह