Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा ने प्रशांत को दिया जवाब, कृष्ण को समझने के लिए लेने होंगे कई जन्म

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sun, 02 Apr 2017 06:43 PM (IST)

    देश के जाने माने वकील प्रशांत भूषण ने यूपी सरकार के एंटी रोमियो स्क्वॉड की कड़ी आलोचना करते हुए विवादित ट्वीट किया है।

    भाजपा ने प्रशांत को दिया जवाब, कृष्ण को समझने के लिए लेने होंगे कई जन्म

    नई दिल्ली (जेएनएन)। देश के जाने माने वकील प्रशांत भूषण ने यूपी सरकार के एंटी रोमियो स्क्वॉड की कड़ी आलोचना करते हुए विवादित ट्वीट किया है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खुली चुनौती देने के साथ  पूर्व आम आदमी पार्टी नेता प्रशांत भूषण ने ट्वीट कर शेक्सपियर के एक नाटक के पात्र रोमियो और भारत के पौराणिक किरदार श्रीकृष्ण की आपस में तुलना की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्वीट में प्रशांत भूषण ने लिखा है- 'रोमियो ने अपने जीवन में केवल एक ही लड़की से प्यार किया, जबकि कृष्ण तो कई लड़कियों के साथ छेड़खानी करने के लिए प्रसिद्ध हैं। क्या मुख्यमंत्री आदित्यनाथ में इतनी हिम्मत है कि वह अपने मुस्तैद दस्ते का नाम एंटीकृष्ण स्क्वॉड रख सकें।'

    प्रशांत भूषण के इस ट्वीट से विवाद खड़ा हो गया है। नेताओं के साथ लोगों ने भी ट्वीट कर इस पर प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। प्रशांत भूषण के इस विवादित ट्वीट पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कड़ा प्रतिवाद किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है- कृष्ण को समझ ने में कई जन्म लेने पड़ेंगे। कितने आसानी से कृष्ण को राजनीति में घसीट लाए। दुःख की बात है।'

    एंडी रोमियो स्क्वॉड को सही ठहराने वाले शख्स गौरी शंकर ने ट्वीट किया है- 'रोमियो और कृष्ण ने कभी किसी नारी की इच्छा के विरुद्ध रासलीला नहीं की जबकि आज के दौर में बाइक सवार लड़के लड़कियों की चुन्नी खींच ले जाते हैं। 

    हालांकि, प्रशांत भूषण से पहले ऐसे शख्स नहीं हैं, जो इस स्क्वॉड का नाम एंटी रोमियो रखने पर एतराज जताया हो। आलोचकों की मानें तो रोमियो शेक्सपियर के एक मशहूर नाटक का पात्र है और रोमियो-जूलियट की प्रेम कहानी अपने आपसी प्यार और समर्पण के लिए पूरी दुनिया में विख्यात है।

    यह भी पढ़ेंः अब परेशान केजरीवाल जनसभा में बोले- तब तो मैं भी मोदी-मोदी चिल्लाऊंगा 

    यह भी पढ़ेंः 4 छात्रों ने DU को किया शर्मसार, नशे में कर रहे थे स्मृति ईरानी का पीछा