Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Power Outage: पूर्वी दिल्ली के आधे इलाके में बिजली गुल, वजह बारिश नहीं कुछ और...

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 08:06 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली में मंडोला स्थित पावर ग्रिड में तकनीकी खराबी के कारण कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। ब्रह्मपुरी मुस्तफाबाद समेत कई क्षेत्रों में दोपहर ढाई बजे से बिजली नहीं थी जिससे लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा। बीएसईएस को 100 से ज़्यादा शिकायतें मिलीं। बारिश के कारण समस्या का समाधान होने में देरी हुई लेकिन बाद में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई।

    Hero Image
    मंडोला में पावर ग्रिड में आई तकनीकी खामी, आधे यमुनापार की बिजली हुई गुल। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मंडोला स्थित पावर ग्रिड के सब-स्टेशन में तकनीकी खराबी के कारण आधे यमुनापार की बिजली गुल हो गई। लोग ढाई से तीन घंटे तक गर्मी से जूझते रहे। बीएसईएस को बिजली कटौती की 100 से अधिक शिकायतें मिलीं। बिजली आने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोपहर करीब ढाई बजे बिजली गुल हो गई। ब्रह्मपुरी, चौहान बांगर, मुस्तफाबाद, करावल नगर, मंडावली, वेलकम, सीलमपुर, गांधी नगर, यमुना विहार, भजनपुरा, घोंडा, मौजपुर, कृष्णा नगर, गीता कॉलोनी, प्रियदर्शिनी विहार, गुरु अंदग नगर, खुरेजी समेत कई इलाकों में बिजली गुल रही।

    उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल रहे। पहले तो लोगों को लगा कि इलाके के ट्रांसफार्मर में कोई दिक्कत है, जिसके कारण उनके इलाके की बिजली गुल हो गई। जब लोगों ने बीएसईएस को फोन किया तो पता चला कि मंडोला स्थित पावर ग्रिड में तकनीकी खराबी आ गई है।

    आधे यमुनापार में बिजली गुल हो गई। बिजली विभाग से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इसी वजह से तकनीकी समस्या का समाधान होने में देरी हुई। जैसे ही समस्या का समाधान हुआ, उन इलाकों में बिजली आने लगी।