गाजीपुर लैंडफिल हादसे को लेकर सियासत शुरू, 'आप' ने भाजपा से मांगा जवाब
दिलीप पांडेय ने कहा कि दिल्ली में ठोस कचरे के उठाने से लेकर उसके प्रबंधन की जिम्मेदारी नगर निगमों में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की है। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। आम आदमी पार्टी (आप) ने गाजीपुर लैंडफिल हादसे के लिए नगर निगम में सत्तासीन भाजपा को जिम्मेदार हठराया है। पार्टी मुख्यालय में आप नेता दिलीप पांडेय ने कहा कि दिल्ली में ठोस कचरे के उठाने से लेकर उसके प्रबंधन की जिम्मेदारी नगर निगमों में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की है।
शुक्रवार को गाजीपुर की जिस लैंडफिल साइट पर हादसा हुआ है, उस लैंडफिल की ऊचाई 45 मीटर है जो मानकों के हिसाब से बहुत ज्यादा है। उन्होंने आरोप लगाया कि गाजीपुर की घटना होने के बाद भी भाजपा अपनी दूषित राजनीति से बाज नहीं आ रही है और अपनी नाकामी का ठीकरा दिल्ली सरकार के सिर फोड़ने की कोशिश कर रही है।
गाजीपुर से भी बड़ा हादसा होने का खतरा
उपराज्यपाल ने कहा है कि पूर्वी नगर निगम का कूड़ा भलस्वा लैंडफिल पर डाला जाएगा। यदि ऐसा किया गया तो आप इसका विरोध करेगी। वहीं, विधायक संजीव झा ने कहा कि भलस्वा लैंडफिल का हाल गाजीपुर से भी खराब है। यदि वहां पूर्वी दिल्ली का कूड़ा डाला गया तो कभी भी गाजीपुर से भी बड़ा हादसा होने का खतरा रहेगा।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखा पत्र
कोंडली से विधायक मनोज कुमार ने कहा कि हमने गाजीपुर लैंडफिल साइट को बंद कराने और इसकी ऊंचाई कम कराने की बहुत कोशिश की, लेकिन एमसीडी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भी 2016 में पत्र लिखकर यह मांग की थी कि गाजीपुर लैंडफिल का कचरा नेशनल हाईवे के निर्माण में इस्तेमाल किया जाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।