Republic Day Parade Full Dress Rehearsal: 23 जनवरी को दिल्ली के कई रास्ते रहेंगे बंद; ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
Republic Day Parade दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते एडवाइजरी जारी की है। यह परेड विजय चौक से शुरू होकर कर्तव्य पथ तिलक मार्ग नेता जी सुभाष चंद्र बोस से होते हुए लाल किले पर जाकर समाप्त होगी।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल सोमवार को आयोजित होने वाली है। अब इस परेड के चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है और लोगों सुबह साढ़े नौ से लेकर दोपहर तक परेड वाले रास्ते से दूर रहने की सलाह दी है।
यह परेड विजय चौक से शुरू होकर कर्तव्य पथ, सी-हेक्सान, नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, सुभाष मार्ग होते हुए लाल किले पर जाकर समाप्त होगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि परेड को सुचारू रूप समाप्त करने के लिए कुछ रास्तों को प्रतिबंधित किया गया है और कुछ रास्तों डायवर्ट किया जाएगा।
आपको बता दें कि विजय चौक से इंडिया गेट पर कर्तव्य पथ पर 22 जनवरी रविवार शाम 6 बजे से परेड के खत्म होने तक यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। रफी मार्ग, जनपथ और मान सिंह रोड़ 22 जनवरी की रात 11 बजे से परेड की समाप्ति तक कर्तव्य पथ की ओर यातायात जाने की अनुमति नहीं होगी।
23 जनवरी सोमवार सुबह 9 बजे कर 15 मिनट से परेड खत्म होने तक सी-हेक्सागन-इंडिया गेट से परेड के तिलक मार्ग पार करने तक यातायात बंद रहेगा।
वहीं, सोमवार को सुबह साढ़े दस बजे से तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और सुभाष मार्ग से दोनों ओर से यातायात को निकलने की अनुमति नहीं होगी। परेड के आवागमन के हिसाब से यातायात को मुड़ने की अनुमति प्रदान की जाएगी।
Traffic Advisory
In view of #RepublicDay Parade Full Dress Rehearsal on 23rd Jan 2023, certain traffic restrictions will be effective in Delhi.
Commuters are requested to avoid the mentioned routes and plan their journey accordingly.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/zAxtpEOeaj
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) January 22, 2023
मेट्रो सेवाएं भी रहेंगी बाधित
आपको बता दें कि सोमवार को फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय स्टेशन पर मेट्रो नहीं रुकेगी।
नई दिल्ली जाने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल
दक्षिण दिल्ली से धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, पंचकुईयां रोड, कनॉट प्लेस आउटर सर्किल, चेम्सफोर्ड रोड पूर्वी दिल्ली से आईएसबीटी ब्रिज होते हुए बुलवर्ड रोड, रानी झांसी फ्लाईओवर, झंडेवालान, डीबीजी रोड, शीला सिनेमा रोड, पहाड़गंज।
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए
दक्षिण दिल्ली से रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, रिंग रोड, राजघाट, रिंग रोड, चौक यमुना बाजार, एसपी मुखर्जी मार्ग, छत्ता रेल।
यहां रुकेंगी बसें
पार्क स्ट्रीट,
उद्योग भवन
आराम बाग रोड (पहाड़गंज)
कमला मार्केट
दिल्ली सचिवालय (आईजी स्टेडियम)
प्रगति मैदान (भैरो रोड)
हनुमान मंदिर (यमुना बाजार)
मोरी गेट
आईएसबीटी कश्मीरी गेट
आईएसबीटी सराय काले खां
तीस हजारी कोर्ट
इन रास्तों का करें इस्तेमाल
उत्तर-दक्षिण के लिए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को उत्तर-दक्षिण जाने के लिए रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, आईपी फ्लाई ओवर, राजघाट, मदरसा, लोधी रोड टी प्वाइंट, अरविंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड, धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट या मंदिर मार्ग
पूर्व-पश्चिम जाने के लिए इन मार्गों का करें इस्तेमाल
रिंग रोड, भैरो रोड, मथुरा रोड, लोधी रोड, अरबिंदो मार्ग, एम्स चौक, धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड़, पार्क स्ट्रीट या मंदिर मार्ग रिंग रोड, बुलवर्ड रोड, बर्फखाना चौक, रानी झांसी फ्लाईओवर, फैज रोड, आईएसबीटी, चंदगी राम अखाड़ा, आईपी कॉलेज, माल रोड, अजादपुर, पंजाबी बाग
भारी वाहन को दिल्ली में नहीं मिलेगी एंट्री
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक रविवार रात 9 बजे से परेड समाप्त होने तक दिल्ली के सभी बॉर्डरों से किसी भी प्रकार के भारी वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं, सोमवार सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक रिंग रोड पर आईएसबीटी सराय काले खां और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच भारी वाहनों को जाने की भी अनुमति नहीं होगी।
यह भी पढ़ें:

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।