Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के बॉर्डर पर बैरिकेडिंग... कई रास्ते बंद, सीमाओं पर पुलिस का पहरा; किसान आंदोलन पर पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी

    Updated: Mon, 12 Feb 2024 08:38 PM (IST)

    Delhi Traffic Advisory on Kisan March राजधानी में घुसने वाले सभी सीमाओं पर कंटीले तार मिट्टी से भरी बोरियां जर्सी बैरियर (सीमेंट के बैरिकेड्स) लोहे के ...और पढ़ें

    Hero Image
    किसान आंदोलन पर पढ़ें दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 13 फरवरी को किसानों के दिल्ली चलो ऐलान के बाद सीमाओं पर चौकसी बढ़ गई है। साथ ही 2021 जैसी घटना न हो, उसको देखते हुए दिल्ली में  12 मार्च तक धारा 144 लगा दी गई है। इसके अलावा दिल्ली की सभी सीमाओं पर पुलिस का सख्त पहरा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजधानी में घुसने वाले सभी सीमाओं पर कंटीले तार, मिट्टी से भरी बोरियां, जर्सी बैरियर (सीमेंट के बैरिकेड्स), लोहे के बैरिकेड्स, रोड रोलर, पत्थरों से लगे डंपर, पत्थरों से भरे कंटेनर व सड़कों पर बिछाने के लिए लोहे की कीलें आदि सामान इकट्ठा करने में जुटी हुई है।

    गाजीपुर बॉर्डर

    किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। गाजीपुर सीमा से गाजियाबाद जाने वाले वाहन अक्षरधाम मंदिर के सामने से पुश्ता रोड या पटपड़गंज रोड/मदर डेयरी रोड या चौधरी चरण सिंह मार्ग आइएसबीटी आनंद विहार और यूपी गाजियाबाद में महाराजपुर या अप्सरा सीमा से बाहर निकल सकेंगे।

    टिकरी बॉर्डर

    ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, एनएच-44 के माध्यम से सोनीपत, पानीपत, करनाल आदि की ओर जाने वाली अंतरराज्यीय बसें आईएसबीटी से मजनू का टीला से सिग्नेचर ब्रिज से खजूरी चौक से लोनी बॉर्डर से खेकड़ा के रास्ते केएमपी तक जाएंगी।

    इसके अलावा एनएच-44 डीएसआईआईडीसी कट से हरीशचंद्र अस्पताल रेड लाइट से सेक्टर-ए/5 रेड लाइट से रामदेव चौक तक जा सकते हैं। बहादुरगढ़, रोहतक आदि की ओर जाने वाले वाहन चालक डीएसआईआईडीसी कट से बवाना रोड की ओर कंझावला टी-प्वाइंट से कंझावला चौक तक डा. साहिब सिंह वर्मा रोड से झंडा चौक/घेवरा तक जा सकते हैं और सांवधा गांव के रास्ते निज़ामपुर सीमा तक पहुंच सकते हैं।

    इसके साथ ही मुकरबा चौक से मधुबन चौक, भगवान महावीर रोड से रिठाला से पंसाली चौक, हेलीपैड से यूईआर-II से कंझावला रोड- कराला टी-प्वाइंट कंझावला चौक से जौंती गांव तक , जौंती बार्डर तक बाहरी रिंग रोड भी ले सकते हैं और प्रवेश कर सकते हैं। हरियाणा के गांव बामनोली में और नाहरा-नाहरी के रास्ते आगे जा सकते हैं।

    हरियाणा जाने के लिए 4 रूट निर्धारित

    डाबर चौक - मोहन नगर - गाजियाबाद हापुड रोड - जीटी रोड - दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे - डासना - ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से यात्रा हो सकती है।

    इंद्रपुरी लोनी - पूजा पावी- पंचलोक - मंडोला - मसूरी - खेकड़ा (29 किमी) ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जा सकते हैं।

    दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन से पूजा पावी से पंचलोक - मंडोला-मसूरी - खेकड़ा पूर्वी पेरिफेरल एक्सप्रेसवे भी विकल्प हो सकता है।

    ट्रोनिका सिटी मार्ग से दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे होते हुए मंडोला - मसूरी - खेकड़ा - ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जा सकते हैं।

    यह भी पढें- किसानों के दिल्ली कूच करने की घोषणा पर पुलिस कमिश्नर ने लगाए कई प्रतिबंध, राजधानी में एक महीने तक धारा 144 है लागू

    पंजाबी बाग से आने वाले वाहन चालक पीरागढ़ी चौक से बाएं मुड़ें नजफगढ़ रोड (8 किमी) तक - दाएं मुड़ें उत्तम नगर चौक-द्वारका मोड़-तुरा मंडी-नजफगढ़ फिरनी रोड से बाएं मुड़ें-छावला स्टैंड-दाएं मुड़ें ढांसा स्टैंड -दाएं मुड़ें बहादुरगढ़ स्टैंड - बाएं मुड़ें नजफगढ़ बहादुरगढ़ रोड--झड़ौदा बार्डर बहादुरगढ़ की तरफ जाएंगे।