Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DU कैंपस की दीवारों पर लिखे विवादित नारे पर पुलिस ने लिया एक्शन; दर्ज की दो एफआईआर

    Updated: Fri, 24 May 2024 08:21 AM (IST)

    डीयू के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की दीवारों पर विवादित नारे मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। लोकसभा चुनावों के बहिष्कार के नारे वाले पोस्टर पाए ...और पढ़ें

    Hero Image
    DU कैंपस की दीवारों पर लिखे विवादित नारे पर पुलिस ने लिया एक्शन।

    एएनआई,नई दिल्ली। गुरुवार को दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर के कई स्थानों पर दीवारों पर राष्ट्रीय राजधानी में लोकसभा चुनावों के बहिष्कार के नारे वाले पोस्टर पाए जाने के बाद दो एफआईआर दर्ज की गईं। इस बात की जानकारी खुद पुलिस ने दी है। राजधानी की सभी सात लोकसभा सीटों पर 25 मई को अंतिम चरण में मतदान होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस जांच में मिली कॉल फर्जी

    इस बीच, गुरुवार को दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध दो कॉलेजों को एक गुमनाम कॉल मिली, जिसमें विस्फोट की धमकी दी गई, अधिकारियों ने कहा कि जांच करने पर कॉल फर्जी निकली। दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी के लेडी श्रीराम कॉलेज और श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में विस्फोट की धमकी भरे कॉल आए।

    एसआरसीसी और वेंकटेश्वर कॉलेज में बम हमले की धमकी

    एक पुलिस के अधिकारी ने कहा कि हमें एक गुमनाम कॉल मिली। जिसमें दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज और श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में बम हमले की धमकी दी गई। दमकल गाड़ियां और दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर है। बाद में दिल्ली पुलिस ने बताया कि कॉल फर्जी थीं और चिंता की कोई बात नहीं है।

    यह भी पढ़ें: DU College Bomb Threat: डीयू के 12 कॉलेजों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस को नहीं मिला संदिग्ध

    इससे पहले, बुधवार को दिल्ली पुलिस ने कहा कि नॉर्थ ब्लॉक में पुलिस नियंत्रण कक्ष, जहां गृह मंत्रालय है, को एक ईमेल मिला कि एक बम रखा गया है। इससे पहले, अप्रैल में, दिल्ली उच्च न्यायालय ने राजधानी के कई निजी स्कूलों में बम की झूठी धमकी पर आप सरकार से विस्तृत स्थिति रिपोर्ट मांगी थी।

    यह भी पढ़ें: DU कैंपस की दीवारों पर लिखे मिले विवादित नारे, पुलिस में की गई शिकायत; इस संगठन ने ली जिम्मेदारी