Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: बिना पोस्टमार्टम कर रहे थे अंतिम संस्कार, पुलिस ने श्मशान घाट से शव उठाया

    By Geetarjun GautamEdited By:
    Updated: Sat, 04 Jun 2022 08:38 PM (IST)

    Delhi Crime News एक शख्स का पोस्टमार्टम के बिना अंतिम संस्कार किया जा रहा था। पुलिस को जब सूचना मिली तो अंतिम संस्कार के दौरान शव को उठा लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    बिना पोस्टमार्टम कर रहे थे अंतिम संस्कार, पुलिस ने श्मशान घाट से शव उठाया

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। अमन विहार थाना क्षेत्र के श्मशान घाट पर बिना पोस्टमार्टम के मृतक का अंतिम संस्कार किया जा रहा था। सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव उठाया व पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त समीर शर्मा ने बताया कि अमन विहार थाना पुलिस को शनिवार को जानकारी मिली थी कि इलाके के वाई ब्लाक की श्मशान भूमि स्थित श्मशान घाट पर एक व्यक्ति अधेड़ का शव लेकर पहुंचा है। शव का पोस्टमार्टम करवाए बिना ही अंतिम संस्कार करने की कोशिश की जा रही है।

    जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि मृतक का नाम राम शिंघाशन है। वह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के साकरी बलबीर गांव का रहने वाला था और सुल्तानपुरी के पार्कों में ही रहता था। इसके बाद अमन विहार थाना पुलिस ने सुल्तानपुरी थाना पुलिस को जानकारी दी। सुल्तानपुरी थाने के एसएचओ श्मशान घाट पहुंचे और शव का निरीक्षण किया। इस दौरान मृतक के शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं मिली।इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया गया।

    राम सिंघाशन का भाई दिनेश भी मौके पर मौजूद था। उसने अपने भाई की मौत को लेकर कोई संदेह नहीं जताया। पूछताछ के दौरान दिनेश ने बताया कि राम सिंघाशन शराब का आदी था और इस वजह से वह कई बीमारियों की चपेट में आ गया था। इसी वजह से उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है।