Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: 50 लाख की 590 ग्राम 'मनाली क्रीम' के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, दो कार समेत पांच मोबाइल बरामद

    By Rakesh Kumar SinghEdited By: Geetarjun
    Updated: Sat, 24 Sep 2022 03:07 PM (IST)

    Delhi Police क्राइम ब्रांच ने मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में हिमाचल प्रदेश के रहने वाले दो तस्कर समेत दिल्ली के एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 590 ग्राम चरस बरामद की गई है।

    Hero Image
    50 लाख की 590 ग्राम 'मनाली क्रीम' के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। क्राइम ब्रांच ने मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में हिमाचल प्रदेश के रहने वाले दो तस्कर समेत दिल्ली के एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 590 ग्राम चरस (मलाना क्रीम) बरामद की गई है। पुलिस का दावा है कि बरामद चरस की कीमत 50 लाख रुपये है। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल पांच मोबाइल, एक महिंद्रा एक्सयूवी 300 और एक स्विफ्ट कार बरामद की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्राइम ब्रांच के डीसीपी रोहित मीणा के मुताबिक, एसीपी अरविंद कुमार, इंस्पेक्टर मंगेश त्यागी व राबिन त्यागी की टीम ने तीनों को आजादपुर मंडी के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए तस्करों के नाम चांद कुमार, तेजेंद्र कुमार व राजन नरुला है। चांद कुमार व तेजेंद्र कुमार दोनों कुल्लू, हिमाचल प्रदेश व राजन नरूला, बुद्ध नगर, इंद्रपुरी दिल्ली मेन रोड, फल मंडी आजादपुर का रहने वाला है।

    ये भी पढ़ें- Rain Alert: आईटी हब कहे जाने वाले नोएडा-गुरुग्राम का बारिश में हाल बेहाल, जलभराव और ट्रैफिक जाम ने व्यवस्था की खोल दी पोल

    हिमाचल से लेकर आ रहे थे चरस

    19 सितंबर को एएसआई सचिन सिंह को सूचना मिली थी कि चांद और तेजेंदर नाम के दो तस्कर जो कुल्लू (हिमाचल प्रदेश) के रहने वाले हैं। कसोल (हिमाचल प्रदेश) से चरस की खरीद की है और वे एक्सयूवी 300 कार से दिल्ली के इंद्रपुरी में राजन को आपूर्ति करने दिल्ली आ रहे हैं।

    फल मंडी से दबोचे गए तस्कर

    उक्त सूचना पर फल मंडी आजादपुर से दोनों को दबोच लिया गया। तलाशी लेने पर कार से चरस का एक पैकेट बरामद किया गया, जिसे गियर ग्लव बाक्स के नीचे छुपाया गया था। पुलिस छानबीन कर ही रही थी कि उसी बीच स्विफ्ट कार से चरस का रिसीवर भी वहां पहुंच गया।

    ये भी पढ़ें- Delhi NCR Rain: नोएडा-गाजियाबाद में अब 26 सितंबर को खुलेंगे स्कूल, दिल्ली एनसीआर में जाम से लोग परेशान; येलो अलर्ट जारी

    पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तब वह भागने का प्रयास किया। लेकिन अलर्ट पुलिस टीम ने उसे भी दबोच लिया। उसकी पहचान राजन नरूला के रूप में हुई।

    हिमाचल से लाकर दिल्ली में खपाते हैं तस्कर

    पूछताछ से पता चला कि चांद कुमार और तेजेंद्र कुमार, हिमाचल प्रदेश में विभिन्न स्रोतों से चरस खरीदकर उसे विभिन्न राज्यों में अलग-अलग तस्करों को आपूर्ति करने का काम करते हैं। राजन नरूला इनमें चरस खरीदता था। वह खरीदे गए चरस को छोटे-छोटे पैकेटों में डालकर अपने ग्राहकों को बेच देता था।