Delhi Jafrabad News: दोनों बेटियों और पत्नी को जहर देते नहीं कांपे हाथ, बेटों को सोता छोड़ फिर कारोबारी ने खुद को मारी गोली
Delhi Jafrabad Deaths जाफराबाद इलाके में एक कारोबारी ने गोली मारकर पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर दी। इसके बाद खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मृतकों की पहचान इसरार(40) पत्नी फरहीन(38) व दो बेटियां यशफिका(11) व इनाया(9) के रूप में हुई है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। जाफराबाद इलाके में एक कारोबारी ने गोली मारकर पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर दी। इसके बाद खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मृतकों की पहचान इसरार(40), पत्नी फरहीन(38) व दो बेटियां यशफिका(11) व इनाया(9) के रूप में हुई है। कारोबारी ने अपने दोनों बेटों रेयान(13) व राइद(5) को सोते हुए छोड़ दिया।
पुलिस को शव के पास से एक पिस्टल बरामद हुई है और कारोबारी के मोबाइल में एक वीडियो मिला है। तीनों की हत्या के बाद उसने वीडियो बनाया था। उसमें कारोबार में घाटा होने की बात भी कही है। गोली मारने से पहले कारोबारी ने तीनों को जहरीला पदार्थ भी दिया था।
इसरार अपने परिवार के साथ जाफराबाद में रहते थे। परिवार में पत्नी, दो बेटियां व दो बेटे हैं। घर की पहली मंजिल पर इसरार के माता-पिता, दूसरी मंजिल पर छोटा भाई फरमान और तीसरी मंजिल पर वह खुद अपने परिवार के साथ रहते थे। इसरार का जींस का कारोबार है।
शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे रेयान सोकर उठा। वह कमरे में गया तो माता-पिता बेड व दोनों बहने फर्श पर अचेत पड़ी थीं। उनके शरीर से खून निकल रहा था। उसने मामले की सूचना अपने चाचा फरमान को दी। फरमान ऊपर पहुंचा तो देखा उसके भाई के शव के पास एक पिस्टल पड़ी हुई है। चारों के सिर पर गोली के निशान थे।
उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस को जांच में पता चला कि कारोबारी ने शुक्रवार रात एक बजे दोनों बेटों को सुलाया और उसके बाद पत्नी व दोनों बेटियों को जहरीला पदार्थ दिया। घर के बाकी सदस्य जब गहरी नींद में सो गए तो पत्नी और बेटियों को गोली मार दी और फिर खुदकुशी कर ली। परिवार का कहना है कि किसी को गोली की आवाज नहीं सुनाई दी।
सऊदी अरब में भी कारोबार में हुआ था घाटा
जिला पुलिस उपायुक्त (उत्तर पूर्वी) संजय सैन ने बताया कि इसरार अपने परिवार के साथ कई वर्ष तक सऊदी अरब में रहे। वहां उनका घड़ी का कारोबार था। इसमें घाटा होने पर वह 2018 में परिवार के साथ जाफराबाद में आ गए। यहां आकर जींस का थोक कारोबार शुरू किया। जींस को मुंबई में बेचा जाता था, लेकिन यहां भी नुकसान झेलना पड़ा। कोट परिवार की हत्या के बाद खुदकुशी का मामला है। वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया है। पता लगाया जा रहा है कि हथियार कहां से लिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।