Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कछुआ गति से चल रही पीएम उदय योजना, रफ्तार देने के लिए दिल्ली सरकार शुरू करेगी सिंगल विंडो शिविर

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 06:00 AM (IST)

    पीएम-उदय योजना को गति देने के लिए दिल्ली में सिंगल विंडो शिविर योजना का दूसरा चरण शुरू हो गया है। इन शिविरों में लोग अपने आवेदन संबंधी कमियों को दूर कर सकते हैं। डीडीए के अनुसार इन शिविरों में स्वीकृत मामलों का निपटारा किया जाएगा और जरूरी दस्तावेज पूरे करने में मदद मिलेगी। 17 और 18 अगस्त को कई स्थानों पर शिविर लगाए गए।

    Hero Image
    कछुआ गति से चल रही पीएम उदय योजना को विशेष शिविरों से मिलेगी रफ्तार।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। पीएम-उदय स्कीम को रफ्तार देने के लिए अब सिंगल विंडो शिविर योजना का दूसरा चरण शुरू हो गया है। ये शिविर हर सप्ताहांत में लगाए जाएंगे। यहां लोग अपने आवेदन में आ रही कमियों को दूर कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले सप्ताह भी दूसरे चरण के तहत 10 जगहों में कैंप लगाए गए। इससे पूर्व डीडीए ने नवंबर 2024 में भी ऐसी शुरूआत की थी। उस दौरान भी मार्च 2025 तक लगातार साप्ताहिक शिविर लगाए गए थे, तब इनमें तकरीबन 19 हजार लोग आए थे।

    गौरतलब है कि 1731 अनधिकृत कालोनियों के 40 लाख लोगों को मालिकाना हक देने की मुहिम आगे नहीं बढ़ पा रही है। 29 अक्टूबर 2019 में शुरू पीएम उदय योजना में छह वर्ष के दौरान 35 हजार लोगों को भी कन्सेंस डीड या रजिस्ट्री नहीं मिल पाई है। अधिकारियों की हीलाहवाली से आवेदक परेशान हैं, अक्सर उनके दस्तावेजों में कोई न कोई कमी निकाल दी जाती है।

    डीडीए के अनुसार इन विशेष शिविरों में लोगों के स्वीकृत मामलों का निपटारा होगा, आवेदन की कमियों को दूर किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन और जीआईएस सर्वे में लोगों की मदद के साथ जरूरी दस्तावेज पूरे करने में लोगों को मदद मिलेगी।

    17 और 18 अगस्त को डीडीए ने अमन विहार, राणाजी इंक्लेव, कबीर भवन, मैन जेल रोड, मिलन वाटिका, ढासा स्टैंड, कम्युनिटी सेंटर बिंदापुर, गुरु नानक देव कालोनी, डीडीए कैंप आफिस मयूर विहार फेज दो और मोलड़बंड एक्सटेंशन में शिविर लगाए। यहां सब रजिस्ट्रार भी मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- 'केंद्र सरकार पंजाब का बकाया 50 हजार करोड़ जारी करे, जीएसटी से हुआ भारी नुकसान', बोले वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा