Delhi Chunav 2025: 'दिल्ली में वोटिंग से पहले झाड़ू के तिनके बिखरे', PM मोदी का AAP पर हमला; पढ़ें बड़ी बातें
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 को लेकर प्रचार के अंतिम चरण में आरोप प्रत्यारोप और गर्मागर्मी का माहौल भी चरम पर है। प्रमुख दलों खासकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी प्रचार के दौरान आमने-सामने आ रहे हैं। ताजा मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आरके पुरम में एक रैली को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आरके पुरम के सेक्टर-12 स्थित सेंट्रल पार्क में 'विकसित दिल्ली संकल्प रैली' को संबोधित कर आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा, "बसंत पंचमी के साथ ही मौसम बदलना शुरू हो जाता है। तीन दिन बाद, 5 फरवरी को दिल्ली में विकास का नया बसंत आने वाला है। इस बार दिल्ली में भाजपा सरकार बनने जा रही है। इस बार पूरी दिल्ली कह रही है, अबकी बार भाजपा सरकार!"
दिल्ली को मिलेगी डबल इंजन की सरकार - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, "गरीब हो या मध्यम वर्ग हर परिवार का जीवन खुशहाल हो ऐसी डबल इंजन की सरकार दिल्ली को मिलेगी। हमें ऐसी डबल इंजन की सरकार बनानी है जो लड़ाई झगड़े की जगह दिल्ली के लोगों की सेवा करे। बहाने बनाने की जगह दिल्ली को संवारने सजाने में ऊर्जा लगाए। आने वाले पांच वर्ष के लिए केंद्र में भाजपा की पक्की सरकार बना ली है। अब गलती से भी यहां आपदा सरकार नहीं आनी चाहिए जो दिल्ली के पांच और साल बर्बाद कर दे।"
मतदान से पहले बिखर रहे झाड़ू के तिनके
उन्होंने कहा, "आजकल हम देख रहे हैं कैसे मतदान से पहले ही झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं। आप 'दा' के नेता उसे छोड़कर जा रहे हैं। वे जान चुके हैं जमीन पर जनता आपदा से कितनी नाराज है कितनी नफरत करती है। दिल्ली के लोगों के गुस्से से आपदा पार्टी इतनी घबरा गई है कि हर घंटे झूठी घोषणाएं कर रही है।"
10 साल से झूठी घोषणाओं पर वोट मांग रही आप 'दा'
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "दिल्ली की जनता के सामने आपदा वालों का नकाब उतर चुका है। आजकल दिल्ली की बहनें कह रही हैं दिल्ली के ऑटो वाले कह रहे हैं। आप भी आपस में चर्चा करते हैं कि 10 साल से यह आपदा वाले बार बार उन्हीं झूठी घोषणाओं पर वोट मांग रहे हैं। अब ये झूठ नहीं सहेंगे। एक तरफ आपदा की झूठी घोषणाएं हैं दूसरी तरफ आपका सेवक मोदी की गारंटी है। मोदी की गारंटी की यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी। मोदी जो भी कहता है वह करके दिखाता है।''
पीएम मोदी के संबोधन की प्रमुख बातें-
- हर परिवार खुशहाल हो ऐसी डबल इंजन सरकार दिल्ली में बनेगी, दिल्ली के विकास में ऊर्जा लगाए ऐसी सरकार बनेगी। अब भाजपा की पक्की सरकार बनानी है।
- गलती से भी यहां आपदा सरकार नहीं आनी चाहिए।
- दिल्ली के लोगों के गुस्से से आपदा पार्टी इतनी डर रही है कि हर घंटे झूठी घोषणा कर रही है। आपदा पार्टी का नकाब उतर चुका है, 10 साल से आपदा वाले झूठी घोषणा पर वोट मांग रहें हैं। अब दिल्ली वाले झूठ नहीं सहेंगे।
- कल का बजट जनता-जनार्दन का बजट है, आज भारत की अर्थव्यवस्था 5वें नंबर पर पहुंच चुकी है। भाजपा सरकार देशवासियों का पैसा देश की भलाई और कल्याण में लगा रही है।
- बजट लागू होने के बाद कपड़े, जूते, टीवी और मोबाइल सहित अन्य चीजों की कीमतें कम होंगी, देश के विकास में मध्यम वर्ग का बहुत योगदान है, ये बजट भारत के इतिहास में सबसे फ्रेंडली बजट है।
- ये बजट ऐसा है हिंदुस्तान का हर परिवार खुशियों से भर गया है, हमारी सरकार ने 12 लाख की आय पर टैक्स जीरो कर दिया, इससे मध्यम वर्ग के हजारों रुपये बचेंगे, दिल्ली के मध्यम वर्ग के लोगों की जेब में लाखो रुपये आने वाले है, इससे पहले इतनी बड़ी राहत कभी नहीं मिली।
- अगर नेहरू के जमाने में 12 कमाते होते तो एक चौथाई सैलरी सरकार ले लेती, अगर इंदिरा की सरकार होती तो 12 लाख आय पर 10 लाख टैक्स में चले जाते। कांग्रेस की सरकार सिर्फ अपना खजाना भरने के लिए टैक्स लगती थी।
- प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने 8वें वेतन आयोग से सैलरी और पेंशन बढ़ेगी।
- दिल्ली में भाजपा सरकार बुजुर्गों के लिए वरदान साबित होने वाली है, हमारी सरकार बनने पर ढाई हजार पेंशन मिलेगी और 8 तारीख के बाद दिल्ली के बुजुर्ग के इलाज का खर्चा उनका बेटा मोदी उठाएगा।
- ये आपदा वाले तो आपके इलाज, अस्पताल और दवाई में भी घोटाला करते है, मैं वादा करता हूं जिन्होंने दिल्ली को लूटा है, उन्हें लौटाना पड़ेगा।
- दिल्ली में कई गंभीर बीमारियों का उपचार सस्ता होने वाला है, बजट में हर सेक्टर के लिए बड़ी घोषणाएं की गई है।
- आपदा और कांग्रेस ने दिल्ली वालों से धोखा किया है, कांग्रेस के कॉमनवेल्थ घोटाले को दिल्ली वाले नहीं भूल सकते।
- जिनको कोई नहीं पूछता, उनको मोदी पूजता है।
- हम हर घोषणा के लिए जीवन भी खपा देते हैं, सिर्फ घोषणा के लिए घोषणा नहीं करते।
- मैं गारंटी देता हूं कि दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी, जनहित की योजनाओं को बंद नहीं किया जाएगा, ये आपदा झूठ फैला रही है।
- पूर्वांचल के लोगों ने मुझे सांसद बनाया और उन्होंने मुझे प्रधानमंत्री बनाया, कांग्रेस ने बिहार को हमेशा अनदेखा किया, पूर्वांचल और बिहार की बेहतरी के लिए काम किए जाएंगे। अब इससे भी आपदा पार्टी और कांग्रेस को दिक्कत है।
- ये आपदा वाले बिहार को मिले प्रोजेक्ट को लेकर बहुत परेशान हैं, मैं तीसरी बार देश की सेवा कर पा रहा हूं तो इसमें माताओ, बहनों और बेटियों की बड़ी भूमिका है, सरकार देश की बेटियों को दो करोड़ तक का लोन देगी।
- आपदा ने यमुना का क्या हाल बना दिया। इसे पूरा देश देख रहा है, बीमारी के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे, प्रदूषण की वजह से दुकानदारों को बड़ा नुकसान होता है,
दिल्ली वालों को ऐसे संकट से भाजपा ही निकलेगी।
दिल्ली में कब होगी वोटिंग?
पीएम मोदी की रैली में बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता और दिल्ली के लोग पहुंचे। बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में पांच फरवरी को मतदान होगा और आठ फरवरी को मतगणना होगी। इसी चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।