Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैलेंडर में PM मोदी की तस्वीर पर हंगामे के बाद भी नहीं घटी खादी की बिक्री

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Fri, 20 Jan 2017 04:31 PM (IST)

    दो सालों में ही खादी उत्पादों की बिक्री में 20 से 30 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। खादी इंडिया के प्रबंधक एके गर्ग के मुताबिक खादी के प्रति लोगों की दिलचस्पी बनी हुई है।

    कैलेंडर में PM मोदी की तस्वीर पर हंगामे के बाद भी नहीं घटी खादी की बिक्री

    नई दिल्ली (नेमिष हेमंत)। खादी ग्रामोद्योग के सालाना कैलेंडर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को लेकर भले ही हंगामा मचा हो, लेकिन खादी उत्पादों की बिक्री से जुड़े लोग ज्यादा चिंतित नहीं हैं। खादी ग्रामोद्योग के बिक्री आउटलेट्स खादी इंडिया के कर्मचारियों के मुताबिक, विवादों के बावजूद खादी उत्पादों की बिक्री में कोई कमी नहीं आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सार्वजनिक उपक्रमों से जनवरी में अच्छा ऑर्डर मिला है, जिसे पूरा करने में खादी इंडिया के कर्मचारी लगे हुए हैं। इससे इस माह में भी खादी उत्पादों की अच्छी बिक्री की उम्मीद है। 1विवाद से परे खादी ग्रामोद्योग से जुड़े लोगों का मानना है कि प्रधानमंत्री की व्यक्तिगत दिलचस्पी से आज खादी दोबारा मुख्य धारा में लौट सकी है।

    कनॉट प्लेस में खादी इंडिया के स्टॉल में मौजूद कर्मचारी पूरे विवाद पर सीधे कुछ कहने से परहेज करते हैं, लेकिन वह स्पष्ट करते हैं कि मन की बात समेत अन्य प्लेटफार्म से प्रधानमंत्री ने खादी का प्रचार-प्रसार किया। साथ ही इसके बिक्री मॉडल में बदलाव किए गए। युवाओं को लुभाने के लिए आकर्षक डिजाइन अपनाए गए।

    पिछले वर्ष 23 अक्टूबर को तो कनॉट प्लेस के आउटलेट्स ने एक दिन में 1.08 करोड़ रुपये की बिक्री का नया रिकार्ड भी बनाया था। आउटलेट्स के इंचार्ज अजय कुमार गुप्ता के मुताबिक प्रधानमंत्री के प्रयासों से खादी के उत्पादों के प्रति आम लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है।

    दो सालों में ही खादी उत्पादों की बिक्री में 20 से 30 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। खादी इंडिया के प्रबंधक एके गर्ग के मुताबिक खादी के प्रति लोगों की दिलचस्पी बनी हुई है। दिसंबर में ही खादी उत्पादों की बिक्री में 14 फीसद की बढ़ोतरी हुई है।