पीएम मोदी ने मानवता और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को पूरी दुनिया के सामने रखा : जेपी नड्डा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मेरा देश पहले फिल्म का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि यह फिल्म पीएम मोदी के जीवन के अनसुने किस्सों को दर्शाती है जो युवाओं को प्रेरित करेंगे। नड्डा ने मोदी जी के देश और विदेश में किए गए कार्यों की सराहना की और कहा कि उनके संघर्षों से प्रेरणा लेनी चाहिए।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। इंदिरा गांधी स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन्मतिथि के उपलक्ष्य में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने उनके जीवन पर आधारित फिल्म "मेरा देश पहले" का अवलोकन किया।
इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि इस फिल्म के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अनसुने किस्से और उनसे जुड़ी कहानियों को जानने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के जीवन की घटनाएं युवाओं और समाज को निरंतर प्रेरित करती हैं।
जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी लोगों को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया है। उन्होंने न केवल भारत का नेतृत्व किया बल्कि मानवता और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को पूरी दुनिया के सामने गर्व से प्रस्तुत किया है।
नड्डा ने कहा कि इस फिल्म से हमें प्रधानमंत्री मोदी के संघर्ष, त्याग और समाजहित के लिए किए गए कार्यों को और करीब से समझने का अवसर मिलेगा। उनके जीवन की घटनाओं और विचारों से हर नागरिक को प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस दौरान केडी जाधव हाल में हजारों की संख्या में पीएम के चाहने वाले पहुंचे। वहीं इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सुनील बंसल, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता व कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के जन्मदिन पर 'हैप्पी बर्थडे' से जगमगाया बुर्ज खलीफा, दुनियाभर के नेताओं ने किया विश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।