दिल्ली के 1675 परिवारों को मिलेगा नए साल का तोहफा, पीएम मोदी सौंपेंगे मकान की चाबी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 जनवरी दिन शुक्रवार को दिल्ली के अशोक विहार स्थित जेलरवाला बाग में निर्मित ईडब्ल्यूएस फ्लैटों का कब्जा पात्र लोगों को सौंपेंगे। पहले वे इन फ्लैटों का मुआयना करेंगे। फिर अशोक विहार के रामलीला मैदान में एक समारोह के दौरान पांच भाग्यशाली आवंटियों को उनके सपनों के घर की चाबी सौंपेंगे। जल्द ही बचे हुए फ्लैट भी लोगों को आवंटित किए जाएंगे।

संजीव गुप्ता, नई दिल्ली। 'जहां झुग्गी वहीं मकान' योजना के तहत 1675 परिवारों के लिए नए और पक्के मकान का सपना नए साल में पूरा होने जा रहा है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने उत्तरी दिल्ली के अशोक विहार स्थित जेलरवाला बाग में निर्मित अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ईडब्ल्यूएस फ्लैटों का कब्जा पात्र लोगों को सौंप दिया जाएगा।
पहले फ्लैटों का मुआयना करेंगे पीएम मोदी
राजनिवास से प्राप्त जानकारी के मुताबिक तीन जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इस कार्य को अंजाम दिया जाएगा। पहले मोदी इन फ्लैटों का मुआयना करेंगे। फिर अशोक विहार के रामलीला मैदान में एक समारोह के दौरान पांच भाग्यशाली आवंटियों को उनके सपनों के घर की चाबी सौंपेंगे।
कितनी है प्रति फ्लैट का निर्माण लागत?
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन भी होगा। दिल्ली विकास प्राधिकरण का कहना है कि प्रति फ्लैट का निर्माण लागत 25 लाख रुपये है। पात्र लाभार्थी से मात्र 1.41 लाख रुपये लिए गए हैं।
इन फ्लैटों में सभी आधुनिक सामाजिक और भौतिक सुविधाएं, सामुदायिक सुविधाएं, सीवेज शोधन व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल आदि की सुविधाएं प्रदान की गई हैं।
ड्रा के माध्यम से किए गए फ्लैट आवंटित
उपराज्यपाल ने जेलरवाला बाग परियोजना के निरीक्षण और उसके बाद की समीक्षा बैठकों में इसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिए थे। डीडीए उपाध्यक्ष से अनुमति मिलने के बाद ड्रा के माध्यम से फ्लैट आवंटित किए गए हैं।
कुल आवंटित 1396 फ्लैटों में से 1078 फ्लैट जेलरवाला बाग जेजे क्लस्टर के पात्र झुग्गीवासियों को और 318 फ्लैट इसके पांच किलोमीटर के दायरे में स्थित गोल्डन पार्क रामपुरा और अशोक विहार में माता जय कौर पब्लिक स्कूल के सामने जेजे क्लस्टर के परिवारों को आवंटित किए गए हैं।
पीएम मोदी ने 2022 में सौंपी थी 3024 फ्लैट की चाबी
इससे पहले नवंबर, 2022 में प्रधानमंत्री ने कालकाजी में पात्र झुग्गीवासियों को 3024 आधुनिक ईडब्ल्यूएस फ्लैट सौंपे थे। 337 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था जेलरवाला बाग में डीडीए ने 1675 ईडब्ल्यूएस फ्लैट बनाए हैं। 340 वर्ग फुट आकार वाले फ्लैट में एक बेडरूम, लिविंग रूम, किचन, अलग शौचालय और बाथरूम और एक बालकनी है।
कब आवंटित होंगे बचे हुए फ्लैट?
इस परियोजना का कुल आवासीय निर्मित क्षेत्र लगभग 67,000 वर्ग मीटर है। सामुदायिक सुविधाओं के लिए कवर्ड क्षेत्र लगभग 1000 वर्ग मीटर है। इसमें 337 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था भी होगी।
बचे हुए फ्लैट भी जल्द आवंटित कर दिए जाएंगे। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से बताया कि पीएम मोदी का समय तय हो गया है। वह पांच लोगों को अपने हाथों से फ्लैट की चाबी देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।