Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM मोदी आज श्रील प्रभुपाद के जयंती समारोह में करेंगे शिरकत, स्मारक टिकट और एक सिक्का भी करेंगे जारी

    By Shoyeb AhmedEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Thu, 08 Feb 2024 04:58 AM (IST)

    गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आध्यात्मिक गुरु श्रील प्रभुपाद की 150वीं जयंती के अवसर पर दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से दी गई। जानकारी में बताया गया कि पीएम कार्यक्रम को दोपहर तकरीबन साढ़े बारह बजे संबोधित करेंगे और इस दौरान पीए आध्यात्मिक गुरु के सम्मान में स्मारक टिकट के साथ एक सिक्का जारी करेंगे।

    Hero Image
    आज पीएम मोदी श्रील प्रभुपाद के जयंती समारोह में करेंगे संबोधन (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। PM Modi Will Attend Birth Ceremony  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को आध्यात्मिक गुरु श्रील प्रभुपाद की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

    पीएमओ कार्यलय ने दी जानकारी

    यह जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि पीएम कार्यक्रम को दोपहर तकरीबन साढ़े बारह बजे संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री आध्यात्मिक गुरु के सम्मान में स्मारक टिकट और एक सिक्का भी जारी करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आचार्य श्रील प्रभुपाद गौड़ीय मिशन के संस्थापक थे, जिन्होंने वैष्णव मत के मूलभूत सिद्धांतों के संरक्षण और प्रसार महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गौड़ीय मिशन ने श्री चैतन्य महाप्रभु की शिक्षाओं और वैष्णववाद की समृद्ध आध्यात्मिक विरासत को दुनिया भर में प्रचारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

    ये भी पढे़ं- विदेशों की जगह देश के शैक्षणिक संस्थानों में निवेश करें उद्योगपति: धनखड़