Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के नारायणा में PM मोदी ने लोगों के बीच मनाया लोहड़ी पर्व, सामने आई तस्वीरें

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 08:46 PM (IST)

    PM Modi in Delhi पीएम मोदी ने सोशल साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा लोहड़ी का कई लोगों के लिए विशेष महत्व है खासकर उत्तरी भारत के लोगों के लिए। यह नवीनीकरण और आशा का प्रतीक है। यह कृषि और हमारे मेहनती किसानों से भी जुड़ा हुआ है। आज शाम मुझे दिल्ली के नारायणा में एक कार्यक्रम में लोहड़ी मनाने का अवसर मिला।

    Hero Image
    दिल्ली के चुनावी मैदान में उतरेंगे PM मोदी, नारायणा में लोगों से करेंगे मुलाकात।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दिल्ली के नारायणा इलाके में लोहड़ी पर्व मनाने पहुंचे। उन्होंने वहां की फोटो भी शेयर की हैं। नारायणा वार्ड इलाका राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है, जहां से भाजपा ने उमंग बजाज को प्रत्याशी बनाया है। उमंग बजाज नारायणा से पार्षद भी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी इसी वार्ड में लोगों से मुलाकात की और उनके साथ लोहड़ी पर्व को मनाया। ऐसे में प्रधानमंत्री का नारायणा आगमन इस सीट पर उमंग को मजबूती देने वाला कदम होगा।

    पीएम मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट

    पीएम मोदी ने सोशल साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, लोहड़ी का कई लोगों के लिए विशेष महत्व है, खासकर उत्तरी भारत के लोगों के लिए। यह नवीनीकरण और आशा का प्रतीक है। यह कृषि और हमारे मेहनती किसानों से भी जुड़ा हुआ है।

    आज शाम, मुझे दिल्ली के नारायणा में एक कार्यक्रम में लोहड़ी मनाने का अवसर मिला। विभिन्न क्षेत्रों के लोगों, खासकर युवाओं और महिलाओं ने इस उत्सव में हिस्सा लिया। सभी को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं!

    दिल्ली में विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होने हैं। वहीं, 8 फरवरी को मतगणना की जाएगी। इसके बाद पता चल जाएगा कि कौन सत्ता में बैठेगा। भाजपा ने 59 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। 11 सीटों पर अभी प्रत्याशियों के नाम जारी करना बाकी है।