Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेंगू नहीं है बुखार में प्लेटलेट्स कम होना, ऐसे लक्षण महसूस हों तो हो जाएं सतर्क

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Tue, 01 May 2018 08:03 AM (IST)

    मरीज के 20 से 25 हजार प्लेटलेट्स होने पर ही इसे चढ़ाने की जरूरत होती है, इससे पहले नहीं।

    Hero Image
    डेंगू नहीं है बुखार में प्लेटलेट्स कम होना, ऐसे लक्षण महसूस हों तो हो जाएं सतर्क

    गुरुग्राम (जेएनएन)। बुखार से ग्रस्त मरीजों में प्लेटलेट्स कम होने की शिकायत मिल रही है। जिला नागरिक अस्पताल की वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. काजल कुमुद का कहना है कि ओपीडी में आने वाले मरीजों में जिन्हें बुखार है उनमें कुछ को प्लेटलेट्स संख्या कम मिल रही है लेकिन यह डेंगू नहीं है। डॉक्टर ने कहा कि मरीजों को लगता है कि डेंगू हो रहा है लेकिन ऐसा नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुखार में मरीज के प्लेटलेट्स संख्या कम होना आम बात है। इस मौसम में तेज धूप-गर्मी में मच्छर नहीं होते हैं लेकिन घरों में लगे कूलर व एसी के कारण डेंगू मच्छर पनपने का डर है। डॉक्टर ने कहा कि मरीज को बुखार होने पर स्वयं दवा ना लेकर डॉक्टर द्वारा देने पर दवा लें।

    प्लेटलेट्स

    मरीज के 20 से 25 हजार प्लेटलेट्स होने पर चढ़ाने की जरूरत होती है, इससे पहले नहीं। अगर मरीज को बुखार में 60-70 हजार तक प्लेटलेट्स संख्या पहुंच गई है तो यह जरूरी नहीं है कि यह डेंगू है। डॉक्टर ने कहा कि बुखार में भी प्लेटलेट्स संख्या कम हो जाती है और उसे डेंगू नहीं कहेंगे।

    डेंगू के लक्षण

    1. तेज ठंड लगकर बु़खार आना

    2. सिर और आंखों में दर्द

    3. शरीर, जोड़ों में दर्द

    4. भूख कम लगना

    5. जी मिचलाना, उल्टी, दस्त लगना

    6. शरीर पर लाल धब्बे आना

    7. गंभीर स्थिति में आंख, नाक से खून आना