Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हवा में अटकी 80 लोगों की सांसें, विमान में अचानक हुई दिक्कत; पटना में करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

    दिल्ली में आईजीआई एयरपोर्ट से शिलांग के लिए जा रहे विमान में अचानक दिक्कत हो गई। इस दौरान हवा में ही 80 लोगों की सांसें अटक गईं। वहीं इस बीच उड़ान की बिहार के पटना में इमरजेंसी लेंडिंग कराई गई। बताया गया कि उड़ान के दौरान विंडस्क्रीन पर एक पक्षी टकरा गया जिस वजह से यह दिक्कत हुई। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

    By Kapil Kumar Edited By: Kapil Kumar Updated: Mon, 09 Dec 2024 01:23 PM (IST)
    Hero Image
    Spicejet Emergency Landing: विमान की पटना में इमरजेंसी लेंडिंग करनी पड़ी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से शिलांग जा रही उड़ान के विंडस्क्रीन पर पक्षी के टकराने से दरार आ गई। जिसके बाद उस उड़ान की बिहार के पटना में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

    बताया गया कि उड़ान में क्रू मेंबर समेत करीब 80 लोग सवार थे। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं। टेक्निकल टीम उड़ान की जांच कर रही है।

    जानकारी के अनुसार, शिलांग जाने के लिए उड़ान ने सोमवार सुबह सात बजकर तीन मिनट पर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। दस बजकर दो मिनट पर इसे शिलांग पहुंचना था।

    वहीं, इस बीच हवा में उड़ान की विंडस्क्रीन पर पक्षी टकराने के बाद दरार आ गई। पायलट ने जब विंडस्क्रीन में दरार को देखा तो उन्होंने उड़ान को उतारने के लिए आसपास के एयरपोर्ट को देखा। उस समय सबसे नजदीक का एयरपोर्ट पटना का था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद पायलट ने कंट्रोल रूम को जानकारी दी और पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी।एयरपोर्ट अधिकारियों से उड़ान की इमरजेंसी लेंडिंग की अनुमति मिलने के बाद करीब नौ बजे उसे बिहार के पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतारा गया।

    उड़ान के सभी यात्री सुरक्षित हैं। टेक्निकल टीम उड़ान की जांच कर रही है। जांच के बाद उड़ान शिलांग के लिए उड़ान भरेगी।