क्या दिल्ली सीएम कार्यालय से हटाई गईं अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें? राजनीतिक बवाल शुरू
दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र आज से शुरू हो गया है। 27 साल बाद सदन में बीजेपी सत्ता में है और 10 साल से सत्ता में रही आप विपक्ष में है। सत्र के प ...और पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र आज से शुरू हो गया है। 27 साल बाद सदन में बीजेपी सत्ता में है और 10 साल से सत्ता में रही आप विपक्ष में है। सत्र के पहले दिन विधानसभा के नवनिर्वाचित 70 सदस्यों ने शपथ ली और दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष का भी चुनाव हुआ। इस बीच विपक्ष की नेता आतिशी ने दिल्ली की बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
वहीं, इस खबर की पुष्टि हुई और तस्वीरें मीडिया के साथ साझा की गईं, जिसमें बताया गया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता और सभी मंत्रियों के कमरे पूज्य महात्मा गांधी, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर, भगत सिंह, महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की तस्वीरों से सजे हुए हैं।

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता और आप नेता आतिशी ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी ने आज देश को अपना दलित विरोधी और सिख विरोधी चेहरा दिखा दिया है। सत्ता में आते ही उन्होंने सीएम कार्यालय से डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटा दीं। क्या भाजपा सोचती है कि पीएम नरेंद्र मोदी जी बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह से महान हैं?"
#WATCH | LoP Delhi Assembly & AAP leader Atishi says, " The Bharatiya Janata Party today has shown its anti-Dalit and anti-Sikh face to the country. Soon after coming to power, they removed pictures of Dr Babasaheb Bhimrao Ambedkar and Bhagat Singh from the CM Office. Does BJP… pic.twitter.com/ChFk8Qkb8g
— ANI (@ANI) February 24, 2025
दिल्ली के विपक्ष की नेता आतिशी द्वारा सीएम ऑफिस से डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटाने के आरोपों पर दिल्ली के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने कहा, "आप दा वालों का एक ही काम है। दिल्ली में विकास नहीं करना। उनके पास 10 साल का समय था। लेकिन उन्होंने दिल्ली में हालात खराब कर दिए।"
#WATCH | On Delhi LoP Atishi's allegations of removal of pictures of Dr Babasaheb Bhimrao Ambedkar and Bhagat Singh from the CM Office, Delhi Minister Parvesh Sahib Singh says, "These AAP-da people have one work - do not do ant development in Delhi. They had 10 years of time. But… pic.twitter.com/bQI2nMZvq1
— ANI (@ANI) February 24, 2025
उन्होंने कहा, "आज भी उन्होंने सदन की पवित्रता को ठेस पहुंचाई। सदन दिल्ली की जनता के भरोसे पर टिका है। उन्हें बहुत उम्मीदें हैं। मैं आप दा और पूरे विपक्ष से कहना चाहूंगा कि दिल्ली में विकास के लिए काम करें, अगर अच्छे सुझाव होंगे तो हम उसे स्वीकार करेंगे। दिल्ली को 'विकसित दिल्ली' बनाने में हमारी मदद करें।"

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।