Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या दिल्ली सीएम कार्यालय से हटाई गईं अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें? राजनीतिक बवाल शुरू

    By Agency Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 24 Feb 2025 04:58 PM (IST)

    दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र आज से शुरू हो गया है। 27 साल बाद सदन में बीजेपी सत्ता में है और 10 साल से सत्ता में रही आप विपक्ष में है। सत्र के प ...और पढ़ें

    Hero Image
    सीएम कार्यालय से डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटा दीं। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र आज से शुरू हो गया है। 27 साल बाद सदन में बीजेपी सत्ता में है और 10 साल से सत्ता में रही आप विपक्ष में है। सत्र के पहले दिन विधानसभा के नवनिर्वाचित 70 सदस्यों ने शपथ ली और दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष का भी चुनाव हुआ। इस बीच विपक्ष की नेता आतिशी ने दिल्ली की बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, इस खबर की पुष्टि हुई और तस्वीरें मीडिया के साथ साझा की गईं, जिसमें बताया गया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता और सभी मंत्रियों के कमरे पूज्य महात्मा गांधी, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर, भगत सिंह, महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की तस्वीरों से सजे हुए हैं।

    दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता और आप नेता आतिशी ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी ने आज देश को अपना दलित विरोधी और सिख विरोधी चेहरा दिखा दिया है। सत्ता में आते ही उन्होंने सीएम कार्यालय से डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटा दीं। क्या भाजपा सोचती है कि पीएम नरेंद्र मोदी जी बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह से महान हैं?"

    दिल्ली के विपक्ष की नेता आतिशी द्वारा सीएम ऑफिस से डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटाने के आरोपों पर दिल्ली के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने कहा, "आप दा वालों का एक ही काम है। दिल्ली में विकास नहीं करना। उनके पास 10 साल का समय था। लेकिन उन्होंने दिल्ली में हालात खराब कर दिए।"

    उन्होंने कहा, "आज भी उन्होंने सदन की पवित्रता को ठेस पहुंचाई। सदन दिल्ली की जनता के भरोसे पर टिका है। उन्हें बहुत उम्मीदें हैं। मैं आप दा और पूरे विपक्ष से कहना चाहूंगा कि दिल्ली में विकास के लिए काम करें, अगर अच्छे सुझाव होंगे तो हम उसे स्वीकार करेंगे। दिल्ली को 'विकसित दिल्ली' बनाने में हमारी मदद करें।"

    यह भी पढ़ें : केजरीवाल के पुराने आवास पर जाएंगे प्रवेश साहिब सिंह, मीडियाकर्मी भी रहेंगे साथ