Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Petrol and Diesel Price Today: बढ़ता ही जा रहा पेट्रोल और डीजल का दाम, जानिए चार महानगरों में आज का रेट

    By Vinay Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Sun, 04 Jul 2021 09:20 AM (IST)

    Petrol ampampamp Diesel Price Today पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिलहाल किसी तरह से कमी होती नहीं दिख रही है। पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। कुछ महानगरों में तो ये 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर जा चुका है।

    Hero Image
    डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों को देखते हुए आम लोग परेशान है।

    नई दिल्ली, एएनआइ। Petrol & Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिलहाल किसी तरह से कमी होती नहीं दिख रही है। पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। कुछ महानगरों में तो ये 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर जा चुका है जबकि कुछ शहरों में पेट्रोल के दाम को 100 के ऊपर जाने में बस चंद पैसों की ही कसर रह गई है। पेट्रोल के साथ-साथ डीजल के दाम भी चढ़ते जा रहे हैं। डीजल भी कुछ महानगरों में 90 रुपये प्रति लीटर से अधिक में बिक रहा है जबकि कुछ शहरों में ये इसी भाव को छूने वाला है। डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों को देखते हुए आम लोग परेशान है। इन दोनों के दाम बढ़ने का असर बाकी चीजों के दामों पर भी दिख रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीती 30 मई को ही पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर राहत भरी खबर सुनने को मिली थी उसके बाद से अब तक इसमें ऐसा कुछ नहीं हुआ है। 30 मई को सरकारी तेल विपणन कंपनियों (Oil marketing companies) ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई भी बदलाव नहीं किया था मगर उसके बाद इसके दाम में कुछ पैसों के लिहाज से बढ़ोतरी जारी है। उस दिन सुबह 6 बजे से पेट्रोल 94.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल भी 85.15 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था। बता दें कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक है। वहीं, मुंबई, जयपुर, श्री गंगानगर और भोपाल में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है।

    देश के 4 महानगरों में इस दाम में बिक रहा पेट्रोल और डीजल

    दिल्ली में पेट्रोल 99.51 रुपये प्रति लीटर तो पेट्रोल 89.36 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

    देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 105.58 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 96.91 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

    तमिलानाडु की राजधानी चेन्नई में पेट्रोल का दाम 100.44 प्रति लीटर तो डीजल 93.91 रुपये प्रति लीटर है।

    पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल 99.45 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 92.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

    मई महीने में 15 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ चुके हैं, जिसमें पेट्रोल 3.59 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल 4.13 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है। इसी तरह से जून माह में भी इसमें उतार चढ़ाव होते रहे। अब देखना है कि जुलाई माह में इसमें कितने बार उतार चढ़ाव देखने को मिलता है। यदि इसी तरह से बढ़ोतरी होती रही तो जल्द ही ये 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर तक पहुंच जाएगा।