India vs Pakistan Match: जीत पर जश्न में डूबे दिल्ली-NCR के लोग; ये तस्वीरें देख दिल हो जाएगा गार्डन-गार्डन
भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस ऐतिहासिक जीत के बाद देशभर में जश्न का माहौल देखने को मिला। राजधानी दिल्ली सहित कई शहरों में क्रिकेट प्रेमियों ने मैच से पहले हवन और पूजा-अर्चना की। विराट कोहली ने एक बार फिर पाकिस्तान के जीत के मंसूबों पर पानी फेर दिया। उनके साथ श्रेयस अय्यर ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दुबई में खेले गए चैंपियनशिप ट्रॉफी के मुकाबले (India vs Pakistan Match) में रविवार को भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस ऐतिहासिक जीत के बाद देशभर में जश्न का माहौल देखने को मिला।
क्रिकेट प्रेमियों ने मैच से पहले हवन और पूजा-अर्चना की
(पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत पर जश्न मनाते लोग। जागरण फोटो)
राजधानी दिल्ली सहित कई शहरों में क्रिकेट प्रेमियों ने मैच से पहले हवन और पूजा-अर्चना की। फैंस मैच शुरू होने से पहले ही टेलीविजन के सामने जुट गए थे और टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे थे। जैसे ही भारत ने विजय हासिल की, राजधानी में जमकर आतिशबाजी की गई।
(भारत की जीत के बाद जश्न मनाते लोग। जागरण फोटो)
हर उम्र के क्रिकेट प्रेमी बच्चे, युवा और बुजुर्ग इस जीत से उत्साहित नजर आए। पड़ोसी मुल्क के खिलाफ मिली इस शानदार जीत ने फैंस को गदगद कर दिया। लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ इस ऐतिहासिक मुकाबले का आनंद उठाते दिखे।
(दिल्ली-एनसीआर में लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। जागरण फोटो)
पाकिस्तान के जीत के मंसूबों पर पानी फेर दिया
विराट कोहली ने एक बार फिर पाकिस्तान के जीत के मंसूबों पर पानी फेर दिया। उनके साथ श्रेयस अय्यर ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। अय्यर के आउट होने के बाद कोहली ने मोर्चा संभाला और टीम को यादगार जीत दिलाई।
कोहली की शतकीय पारी ने जीता दिल
कोहली ने अपनी शतकीय पारी से हर किसी का दिल जीत लिया। खासकर अंतिम ओवरों में अक्षर पटेल ने उन्हें स्ट्राइक देकर एक बेहतरीन मिसाल पेश की, जिसे फैंस ने खूब सराहा।
(जश्न मनाते लोग। जागरण फोटो)
सड़कों पर सन्नाटा, बड़े पर्दों पर दिखा रोमांच
मैच के दौरान राजधानी की सड़कें सुनसान नजर आईं, क्योंकि लोग टेलीविजन पर इस महामुकाबले का आनंद ले रहे थे। वहीं, कई जगहों पर इस ऐतिहासिक प्रतिद्वंद्विता को बड़े पर्दे पर देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक एकत्र हुए।
सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ दिलाई थी शानदार जीत
इस मुकाबले ने उन ऐतिहासिक लम्हों की याद दिला दी जब सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी। अब विराट कोहली भी पाकिस्तान के खिलाफ एक नए 'काल' के रूप में उभरते नजर आ रहे हैं।
पाकिस्तानी टीम की कमर तोड़ दी
उन्होंने अपने दम पर पाकिस्तानी टीम की कमर तोड़ दी। इस ऐतिहासिक जीत के बाद क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है और हर कोई टीम इंडिया की इस कामयाबी का जश्न मना रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।