Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Eid Ul Fitr 2024: दिल्ली सहित देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही ईद, लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर दी बधाई; देखें तस्वीरें

    Eid UL Fitr 2024 राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देशभर में आज गुरुवार को खुशियों का त्यौहार ईद हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर जामा मस्जिद सहित ईदगाह और अन्य मस्जिदों पर नमाज के दौरान अमन और शांति के लिए हजारों लोगों ने दुआ मांगी। नमाज के बाद एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी। मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में पूरे दिन मेले जैसा माहौल है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Thu, 11 Apr 2024 11:14 AM (IST)
    Hero Image
    Eid Ul Fitr 2024: दिल्ली सहित देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही ईद

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। माह-ए-रमजान में एक माह के अनुशासित रोजे का उपहार मिल गया है। बुधवार को चांद दिख गया। ऐसे में आज बृहस्पतिवार को दिल्ली समेत पूरे देश में खुशियों का त्यौहार ईद धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईद के मौके पर जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने नमाज अदा की। नमाज के बाद एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी।

    इससे पहले, मगरिब की नमाज के बाद मुस्लिम धार्मिक संस्थाओं के पदााधिकारियों ने जैसे ही चांद देखे जाने की घोषणा की, वैसे ही लोग खुशी से झूमने लगे और एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देने लगे।

    इसके साथ ही चांद रात में खरीदारी को लेकर मटियामहल के बाजार देर रात तक गुलजार रहे। जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने चांद दिखने और ईद की घोषणा करते हुए लोगों को शुभकामना दी।

    ईद को भाईचारे और सद्भाव का त्योहार बताते हुए उन्होंने कहा कि इस मौके पर हम दुआ करते हैं कि देश में सैकड़ों वर्षों से कायम भाईचारा और सद्भाव और प्रगाढ़ हो। इसी तरह बहादुर शाह जफर मार्ग स्थित इमारत-ए-शरिया-हिंद के रुयत-ए-हिलाल कमेटी और सुन्नी मरकजी कमेटी रुयत-ए -हिलाल मस्जिद फतेहपुरी ने भी चांद देखे जाने और ईद की पुष्टि की।

    कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि शव्वाल का महीना बृहस्पतिवार से शुरू होगा। इस माह के पहले दिन ईद मनाई जाती है। सुबह 6.30 से मस्जिदों में नमाज-ए-ईद अदा की गई। इस खास मौके को लेकर जामा मस्जिद व फतेहपुरी मस्जिद समेत पुरानी व नई दिल्ली की अन्य मस्जिदें रोशनी से रौनक हो गई है।

    ईद के दिन नमाज-ए-ईद के बाद लोग एक-दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद देते हैं। साथ ही अपने खास व दोस्तों को अपने यहां दावत पर बुलाते हैं। पुरानी दिल्ली में ईद की यह खुशी तीन दिन तक बरकरार रहती है।

    पहले दिन ईद, दूसरे दिन बासी और तीसरे दिन तीबासी ईद मनाई जाती है। जिसके लिए तैयारियां काफी पहले से शुरू हो जाती है।

    सेवई, फैनी, खजला के साथ अन्य खाने-पीने की चीजों की खरीदारी देर रात तक चलती रही तो परिधान, जूते-चप्पल और श्रृंगार की दुकानों पर खास चहल-पहल देखी गई।