'दिल्ली में बिना इलाज-दवा के मर रही जनता, बांटे जा रहे फर्जी गारंटी कार्ड'; स्वाति मालीवाल ने ऐसा क्यों कहा?
दिल्ली के सरकारी अस्पतालों की बदहाली का सच सामने आया है। जनता बिना इलाज के मर रही है और उन्हें फर्जी गारंटी कार्ड देकर झूठ बोला जा रहा है। स्वाति मालीवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट डालकर ये बातें कही हैं। दरअसल आम आदमी पार्टी ने हाल ही में दो योजनाओं के शुरू होने का दावा किया है। आगे विस्तार से पढ़िए।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के सरकारी अस्पतालों का बुरा हाल है। जनता बिना इलाज-दवा के मर रही है। फर्जी गारंटी कार्ड बांटकर जनता से झूठ बोला जा रहा है। दिल्ली के दो और सरकारी अस्पतालों का हाल देखकर आई हूं। आज फर्जी स्वास्थ्य क्रांति का खुलासा करूंगी। ये बातें स्वाति मालीवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट डालकर कही हैं।
स्वाति मालीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "कैंसर के मरीज कड़ाके की ठंड में सड़क पर इलाज के इंतजार में तड़प रहे हैं। घंटों-घंटों की लाइनें लगी हैं, गेट खुलते ही भगदड़ मच जाती है। काउंटर पर पहुंचते हैं तो पता लगता है दवाई ही नहीं है। कैंसर मरीजों को भी महीनों बाद की टेस्ट की डेट दी जाती है। अस्पताल के एक बेड पर 3-4 मरीज लेते हुए हैं, मरीज बताते हैं गंदगी और कॉक्रोच कीड़े घूमते हैं। जो आजकल घर घर फर्जी स्वास्थ्य गारंटी कार्ड बांट रहे हो, कभी अपने महल से बाहर निकलकर गरीब जनता का हाल देखा है?"
ये है दिल्ली का World Class Health Model ‼️
कैंसर के मरीज़ कड़ाके की ठंड में सड़क पर इलाज के इंतज़ार में तड़प रहे हैं।
घंटों-घंटों की लाइनें लगी हैं, गेट खुलते ही भगदड़ मच जाती है। काउंटर पर पहुँचते हैं तो पता लगता है दवाई ही नहीं है।
कैंसर मरीज़ों को भी महीनों बाद की टेस्ट… pic.twitter.com/RgxCQE3CjO
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) December 24, 2024
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।