Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भाजपा की चार इंजन की सरकार का कमाल...', आतिशी ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर बोला हमला

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 02:17 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी ने पटपड़गंज में सीवर के पानी की समस्या को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। आप नेता आतिशी ने कहा कि भाजपा की चार इंजन सरकार की पोल खुल गई है। कार्यकर्ताओं ने सीवर के पानी से भरी सड़क का वीडियो साझा किया जिसमें जनता की परेशानी और विधायक की कथित लापरवाही को दर्शाया गया है।

    Hero Image
    पटपड़गंज को लेकर आप ने फिर बोला भाजपा पर हमला। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में तीन दिन पहले हुए भारी जल भराव के बाद अब वहां सीवर के पानी के सड़कों पर भरने का मुद्दा उठाया है।

    आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट कर फिर से दिल्ली की भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अभी छह महीने भी नहीं हुए हैं और भाजपा सरकार की पोल खुल गई है। एक पोस्ट को रिपोस्ट कर कहा कि भाजपा की चार इंजन की सरकार का कमाल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप कार्यकर्ता द्वारा एक पोस्ट में सड़क पर भरे पानी का वीडियो डालकर कहा गया था कि ये कोई बरसात का जल भराव नहीं है, बल्कि सीवर का पानी है, पटपड़गंज में अब रोज का हाल ऐसे ही रहता है, जनता परेशान है और विधायक रील बनाने में मस्त हैं।

    यहां बता दें कि इससे चार दिन पहले भी पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग- 9 के नीचे सर्विस रोड पर हुए जलभराव पर भी आतिशी सहित आप के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा सरकार पर हमला बोला था।