Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले आरोपी गुरुग्राम में किसके घर रुके? सामने आई बड़ी जानकारी; मौके पर पहुंची पुलिस

    बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो युवक सदन में प्रवेश कर गए। दोनों शख्स दर्शक दीर्घा से कूद गए। मौजूद सांसदों के मुताबिक दोनों युवकों के हाथ में टियर गैस कनस्तर था। दोनों युवकों को सांसदों ने पकड़ा। ये सभी गुरुग्राम के एक घर में रुके थे। पुलिस मौके पर पहुंचकर घर में छानबीन करने में जुटी है।

    By Jagran NewsEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Wed, 13 Dec 2023 07:02 PM (IST)
    Hero Image
    गुरुग्राम में किसके घर रुके संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले आरोपी

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बुधवार को संसद पर हमले की 22वीं बरसी थी और इसी दिन एक बार फिर से संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली। संसद के बाहर और संसद के अंदर कुछ युवाओं ने सनसनी मचा दी। बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो युवक सदन में प्रवेश कर गए। दोनों शख्स दर्शक दीर्घा से कूद गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवकों के हाथ में टियर गैस कनस्तर

    मौजूद सांसदों के मुताबिक, दोनों युवकों के हाथ में टियर गैस कनस्तर था। एक युवक कूदते-फांदते हुए सांसदों के बीच पहुंचा और स्प्रे निकाला, जिससे संसद में धुआं-धुआं हो गया। दोनों युवकों को सांसदों ने पकड़ा। इसके बाद दोनों को सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, छह लोग इस साजिश में शामिल थे। पांच के बारे में एक और बड़ी जानकारी सामने आई।

    गुरुग्राम के इस घर में रुके थे आरोपी

    पांच आरोपित गुरुग्राम के सेक्टर 9 थाना क्षेत्र में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मकान नंबर 67 में ठहरे थे। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। वहीं, दर्शक दीर्घा से लोकसभा में कूदने वाले शख्स की भी पहचान हो गई। युवक की पहचान सागर शर्मा के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का रहने वाला है। 

    लखनऊ का रहने वाला एक आरोपी

    मिली जानकारी के मुताबिक, सागर शर्मा लखनऊ के आलमबाग के रामनगर का रहने वाला है। सागर घर में यह कहकर निकला था कि वह दिल्ली में किसी धरना-प्रदर्शन में शामिल होने जा रहा है। बताया गया कि सागर बैटरी रिक्शा चलाता है और उसके पिता कारपेंटर का काम करते हैं।

    यह भी पढ़ें- कौन हैं वो लोग जिन्होंने संसद में किया धुआं-धुआं, चार आरोपियों में एक महिला भी शामिल; इन राज्यों से है कनेक्शन

    वहीं पुलिस ने संसद के बाहर नीलम नाम की आरोपी को भी पकड़ा है, जो इस वारदात में शामिल थी। नीलम जींद जिले के उचाना के एक गांव की रहने वाली है। उसने छह डिग्रियां ले रखी हैं।  नीलम ने कहा था कि वह बेरोजगार है और देश की आम आदमी है। यह सरकार तानाशाह है। उसे रोजगार नहीं मिल रहा है। उसने आम आदमी होने के नाते यह प्रदर्शन किया है।

    यह भी पढ़ें- Parliament Security Breach: 6 डिग्री और NET क्वालिफाई... अच्छी-खासी पढ़ी लिखी है नीलम, संसद की सुरक्षा में लगाई सेंध