Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi में पालम और शाहबाद रेल क्रॉसिंग पर अंडरब्रिज के निर्माण को मिली मंजूरी, लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 08:54 PM (IST)

    रेल मंत्रालय ने पालम और शाहबाद रेलवे क्रॉसिंग पर रोड अंडरब्रिज बनाने की मंजूरी दे दी है। भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने इस मुद्दे को उठाया था क्योंकि इन स्थानों पर हजारों लोग ट्रैफिक में फंसते हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में बताया कि दिल्ली-रेवाड़ी खंड पर इन अंडरब्रिज के निर्माण को स्वीकृति मिल गई है जिससे लोगों को राहत मिलेगी।

    Hero Image
    अंडरब्रिज के निर्माण को मंजूरी दे दी है।

    नई दिल्ली, प्रेट्र। रेल मंत्रालय ने दक्षिण दिल्ली में पालम और शाहबाद रेलवे क्रॉसिंग पर लेवल क्रॉसिंग को बदलने के लिए रोड अंडरब्रिज के निर्माण को मंजूरी दे दी है।

    भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दोनों रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरब्रिज के निर्माण का मुद्दा उठाया था, क्योंकि उनके अनुसार, इन जगहों पर रोजाना हजारों लोग घंटों ट्रैफिक में फंसे रहते हैं।

    लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि दिल्ली-रेवाड़ी खंड पर पालम रेलवे क्रॉसिंग और शाहबाद रेलवे क्रॉसिंग के स्थान पर रोड अंडरब्रिज के निर्माण कार्य को मंजूरी दे दी गई है।

    उन्होंने आगे कहा कि दोनों कार्यों के लिए जीएडी स्वीकृत कर दिए गए हैं। एस्टीमेट भी स्वीकृत कर दिए गए हैं।

    मंत्री ने बताया कि शाहबाद लेवल क्रा¨सग से 1.3 किलोमीटर की दूरी पर एक सीमित ऊंचाई वाला सबवे है और पालम लेवल क्रा¨सग से 200 मीटर की दूरी पर एक रोड ओवरब्रिज है, जिसका उपयोग ट्रैक पार करने के लिए किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें