जानिए, पाक उच्चायोग ने ऐसा क्या कहा कि दिल्ली पुलिस के कान खड़े हो गए
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने आगाह किया है कि भारत में समझौता एक्सप्रेस में आतंकी हमला हो सकता है। इसके पीछे क्या वजह है इसका भी खुलासा पाक ने किया है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। भारत-पाकिस्तान सीमा पर लगातार बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तानी उच्चायोग ने दिल्ली पुलिस से आशंका जाहिर है कि आतंकी भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली ट्रेनों व बसों पर हमला कर सकते हैं। यहां पर बता दें कि ऐसा पहली बार है जब पाकिस्तान ने इस तरह का इनपुट भारत से साझा किया है।
पाकिस्तान उच्चायोग ने भारत को आगाह करते हुए कहा है कि उसे हमले की आशंका का इनपुट पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की तरफ से मिला है। इसके बाद विदेश मंत्रालय ने इस बाबत दिल्ली पुलिस को सूचना दी।
सरकार ने संसद में कहा, करीब दो सौ आतंकी हैं जम्मू-कश्मीर में सक्रिय
सूत्रों के मुताबिक, आतंकी समझौता एक्सप्रेस को भी बना निशाना सकते हैं। इसके अलावा, दिल्ली-लाहौर बस भी आतंकियों के निशाने पर हैं। पाक उच्च आयुक्त ने भारत को यह भी जानकारी दी है कि आतंकी भारत नेपाल बस पर भी हमला कर सकते हैं। वहीं, पाक उच्चायोग की इस सूचना के बाद दिल्ली पुलिस ने बस की सुरक्षा बड़ा दी है।
जानिए, जम्मू-कश्मीर में माछिल सेक्टर से क्यों हो रही है घुसपैठ
गौरतलब है कि भारत-पाक सीमा पर तनाव बरकरार है। मंगलवार को भारत के तीन सैनिक शहीद हुए थे और एक शहीद के शव को क्षत-विक्षत कर दिया गया था। बुधवार को यहां जानकारी दी गई है कि यह काम पाकिस्तान की ओर से आए आतंकवादियों ने किया था। कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने फायरिंग कर आतंकवादियों को कवर दिया था।
बुधवार को पाकिस्तान के डीजीएमओ से कहा गया कि वे अपने सैनिकों पर सख्त नियंत्रण रखें ताकि वे गलत गतिविधियों से दूर रहें। इससे एलओसी पर सामान्य स्थिति बहाल हो सकेगी। उन्हें साफ-साफ बता दिया गया कि अगर पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से सीजफायर तोड़ने की कोई भी शुरुआत की गई, पाक या पीओके से आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश की गई तो भारतीय सेना उसका माकूल जवाब देगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।