Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi Crime: 4 साल पुराने रिश्ते का दर्दनाक अंत; लड़की ने शादी से इनकार किया तो युवक ने घोंपा चाकू

    By AgencyEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Mon, 10 Apr 2023 03:51 PM (IST)

    राजधानी में एक नाबालिग लड़की ने शादी से इनकार करने के आरोप में कथित तौर पर एक लड़के ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि यह घटना दक्षिण पूर्वी दिल्ली के बदरपुर इलाके के मोलरबैंड एक्सटेंशन में रविवार रात करीब 1 बजे हुई।

    Hero Image
    पुलिस ने बताया कि हमले में लड़की के गर्दन और सिर पर चोटें आई हैं।

    नई दिल्ली, पीटीआई। दिल्ली की एक नाबालिग लड़की पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। यह घटना दक्षिण पूर्वी दिल्ली के बदरपुर इलाके के मोलरबैंड एक्सटेंशन में रविवार रात करीब 1 बजे हुई। पीड़िता और आरोपी युवक पिछले चार सालों से रिलेशनशिप में थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि हाल ही में पीड़िता ने शादी करने से मना कर दिया था, जिसे लेकर आरोपी गुस्से में आ गया और उसने लड़की को जान से मारने के इरादे से चाकू से हमला कर दिया।

    पीड़िता के सिर पर आई चोट

    पुलिस ने बताया कि हमले में लड़की के गर्दन और सिर पर चोटें आई हैं और उसका एम्स ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच से पता चला है कि लड़की का परिचित होने वाले एक व्यक्ति ने उसे मारने के इरादे से चाकू से हमला किया था। पुलिस के मुताबिक, युवक ने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि लड़की ने रिलेशनशिप खत्म कर दी और शादी के लिए भी इनकार कर दिया था।

    पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

    इस मामले को लेकर पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) राजेश देव ने कहा, ''हमने भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 506 (आपराधिक धमकी) और 452 (गलत तरीके से रोकने की तैयारी के बाद घर में घुसना) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस ने बताया कि आरोपी को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है।