Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pahalgam Attack: कश्मीर में आतंकी हमले से दिल्ली आक्रोशित, जंतर-मंतर पर आज जोरदार प्रदर्शन करेंगे कश्मीरी हिंदू

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 09:20 AM (IST)

    कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर दिल्लीवासियों में आक्रोश है। आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए बुधवार को कई जगहों पर लोगों ने कैंडल मार्च निकाला और मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। देश एकजुट होकर सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग करता नजर आया। कहीं मार्च निकालकर तो कहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंककर कार्रवाई की मांग की गई।

    Hero Image
    दिल्ली के कुतुब रोड चौक पर आतंकियों व पाकिस्तान के विरोध में प्रदर्शन करते व्यापारी। फोटो-जागरण

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। कश्मीर में हुए आतंकी हमले में 26 मासूम पर्यटकों की मौत से दिल्लीवासी आक्रोशित हैं। राजधानी की सभी प्रमुख बाजारों के व्यापारियों ने बुधवार को कैंडल मार्च निकालकर सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की।

    एनसीआर में रह रहे विस्थापित कश्मीरी हिंदुओं में पहलगाम की घटना को लेकर खासा आक्रोश और पीड़ा है। उनके अनुसार, केंद्र सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी कश्मीर के हालात में बहुत सुधार नहीं हो पाया है।

    'कश्मीर में फिर से बसने की सोच को लगा धक्का'

    विस्थापित कश्मीरी हिंदुओं कहा कि इस हमले ने कश्मीर में फिर से बसने की उनकी सोच को गहरा धक्का पहुंचाया है। यह स्थिति 90 के दशक वाली है। लाजपत नगर स्थित कश्मीर भवन के साथ ही एनसीआर के अन्य स्थानों पर दिल्ली की कश्मीरी समिति द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। समिति ने बृहस्पतिवार को जंतर-मंतर पर बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समिति के सुमीर चरुंगु ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से मोदी सरकार द्वारा कश्मीरी घाटी में विकास के बड़े-बड़े काम किए गए हैं, लेकिन ऐसी घटनाएं बताती हैं कि सुरक्षा की दृष्टि से अभी भी घाटी सुरक्षित नहीं है। केंद्र सरकार को मामले में ठोस कार्रवाई करते हुए आतंकी संगठनों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।

    हमले को लेकर सोशल मीडिया पर आक्रोश

    पहलगाम में हुए हमले के बाद आतंकवादियों ने साबित कर दिया है उनका कोई धर्म ही नहीं है। मानवता के दुश्मनों के खिलाफ सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। सरकार को चाहिए वो फिर से सर्जिकल स्ट्राइक करे और पाकिस्तान को सबक सिखाए। सोशल मीडिया पर बुधवार को कुछ इसी तरह के संदेश देखने को मिले। सोशल मीडिया पर लोगों में खासा आक्रोश है।

    काली डीपी और स्टेट्स से दे रहे श्रद्धांजलि

    हमले में मारे गए लोगों को लेकर लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सएप के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। कई लोगों ने हमले के विरोध में इंटरनेट मीडिया और वाट्सएप स्टेट्स पर काली तस्वीरें लगाकर इस हमले की निंदा की। वहीं कई लोगों ने पोस्ट और फोटो साझा कर आतंकवादियों के खिलाफ गुस्सा दिखाया। यूजर सतेंद्र दुग्गल ने काली तस्वीर के साथ फोटो साझा करते हुए लिखा इस हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि। सरकार को इसका पलटवार देना होगा।

    दूसरे यूजर आशीष ने लिखा कि ये कायराना हरकत कई मासूमों का काल बन गई। पाकिस्तान के खिलाफ दोबारा सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत है। वहीं इस घटना के फोटो दिनभर लोग सोशल मीडिया पर साझा करते दिखे। कई ऐसे युवा जिनकी हाल ही में शादी हुई थी, लोग उनकी फोटो साझा करने के साथ संवेदनाएं व्यक्त कर रहे थे।

    comedy show banner