Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में तेजी से बढ़ रही है डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या, आप भी रहें सतर्क

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Mon, 28 Oct 2019 05:44 PM (IST)

    नगर निगम की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले सप्ताह 189 मामले सामने आये।

    Hero Image
    दिल्ली में तेजी से बढ़ रही है डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या, आप भी रहें सतर्क

    नई दिल्ली, प्रेट्र। दिल्ली में डेंगू और मलेरिया के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार को नगर निगम की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले सप्ताह 189 मामले सामने आये। जबकि इस साल अब तक डेंगू के 830 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा मलेरिया के मरीजों की भी संख्या में बढ़ोतरी हुई है। नगर निगम के अनुसार, 26 अक्टूबर तक इसके 574 मामले सामने आये हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार, इस महीने 26 अक्टूबर तक दिल्ली में मलेरिया के 206 नए मामले सामने आए हैं। जबकि सितंबर महीने में 214 मामले सामने आये थे। वहीं डेंगू के मरीज भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इस महीने डेंगू के 189 मामले सामने आये। सितंबर महीने में 190 डेंगू के मरीज पाये गए थे।

    तेजी से बढ़ रही डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या

    दक्षिण दिल्ली नगर निगम (SDMC) के मुताबिक, दिल्ली में अगस्त महीने में डेंगू के 52 मरीज पाये गए थे। जबकि जुलाई में 18 और जून में 11 मरीज पाये गए। वहीं अगस्त में मलेरिया के 56, जुलाई में 54, जून में 35, मई महीने में 8 और अप्रैल में एक मरीज पाये गए। इन सभी आंकड़ों से स्पष्ट है अभी हाल के महीने में डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या बढ़ी है।

    बता दें कि दिल्ली सरकार और नगर निगम की तरफ से डेंगू से बचाव के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। सीएम केजरीवाल खुद लोगों को अपील कर चुके हैं कि वे अपने घरों में पानी को इकट्ठा होने ना दें। मच्छर जनित बीमारी से बचाव के लिए नगर निगम समय-समय पर दवाओं का छिड़काव भी करती रही है। इसके बावजूद डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या बढ़ना चिंताजनक है। 

    यह भी पढ़ेंः दिल्ली कांग्रेस का आरोप, सीएम केजरीवाल ने की हरियाणा में भाजपा सरकार बनवाने में मदद

    Video: JNU में छात्रों का जोरदार हंगामा, बीमार पड़े प्रोफेसर और कुलपति की एंबुलेंस को रोका

    दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक