'हमारे 7 विधायकों को 15 करोड़ का ऑफर मिला', AAP सांसद का BJP पर बड़ा आरोप
Delhi Chunav 2025 दिल्ली में वोटिंग खत्म हो गई है। अब 8 तारीख को रिजल्ट आएगा। इसी बीच आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने पार्टियों को तोड़कर चुनाव जीतने के लिए (आप के) सात विधायकों को 15 करोड़ रुपये की पेशकश की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सरेआम पैसे जूते चप्पल और साड़ियां बांटी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में चुनाव खत्म होने के बाद अब सभी को 8 फरवरी का इंतजार है। क्योंकि इसी दिन वोटों की गिनती होगी। कौन जीतेगा और किसकी हार होगी। इसी दिन पता चलेगा। इन सबके बीच आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव लड़ने वाले (आप के) सात विधायकों से संपर्क किया गया और उन्हें 15 करोड़ रुपये की पेशकश की गई।
वे (बीजेपी) पार्टियों को तोड़कर चुनाव जीतना चाहते हैं। हमने विधायकों से कहा है कि वे ऐसे ऑडियो कॉल रिकॉर्ड करें और अगर कोई उनसे मिले, तो उन्हें छिपे हुए कैमरे से इसका वीडियो बनाना चाहिए। बीजेपी बड़े अंतर से चुनाव हार रही है।
मतदान वाले दिन रास्ते रोके गए, जंगपुरा में पैसे बांटे गए-संजय सिंह
इसके अलावा आप सांसद ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि BJP ने सरेआम पैसे, जूते, चप्पल और साड़ियां बांटी। लोगों की उंगलियों पर स्याही लगाई गई। मतदान वाले दिन रास्ते रोके गए, जंगपुरा में पैसे बांटे गए, लेकिन इसके बावजूद चुनाव आयोग ने किसी एक छोटे अधिकारी पर भी एक्शन नहीं लिया।
'बीजेपी ने पैसे और एजेंसी का डर दिखाकर विधायकों को तोड़ा'
AAP नेता ने आगे कहा कि बीजेपी ने कई बार हमारे विधायकों और नेताओं को खरीदने का प्रयास किया है और कई बार वह सफल भी हुए। बीजेपी ने पैसे और जांच एजेंसी का डर दिखाकर हमारे विधायकों और सांसद को तोड़ा।
BJP ने सरेआम पैसे, जूते, चप्पल और साड़ियाँ बांटी। लोगों की उंगलियों पर स्याही लगाई गई। मतदान वाले दिन रास्ते रोके गए, जंगपुरा में पैसे बांटे गए।
— AAP (@AamAadmiParty) February 6, 2025
लेकिन इसके बावजूद चुनाव आयोग ने किसी एक छोटे अधिकारी पर भी एक्शन नहीं लिया।@SanjayAzadSln pic.twitter.com/dX011mWo9l
हमने अपने सभी विधायकों और उम्मीदवारों को सचेत किया है। सिंह ने कहा कि हमने अपने सभी उम्मीदवारों को BJP की इस साजिश से सचेत कर दिया। उन्हें इस तरह के कोई भी कॉल आते हैं तो वह उसकी रिकॉर्डिंग कर लें और अगर कोई मिलने आता है तो उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लें।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने पलटवार करते हुए संजय सिंह पर हार की हताशा में झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।