नोटबंदी के खिलाफ विपक्षी दल सड़क पर, दिल्ली-NCR रहेगा बेअसर!
नोटबंदी पर केंद्र में सत्तासीन नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ संसद में विपक्ष की एकजुटता के साथ सड़क पर भी आज इसका नजारा देखने को मिलेगा।
नई दिल्ली (जेएनएन)। नोटबंदी पर केंद्र में सत्तासीन नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ संसद में विपक्ष की एकजुटता के साथ सड़क पर भी आज इसका नजारा देखने को मिलेगा। नोटबंदी के चलते आम लोगों को हो रही दिक्कतों को लेकर समूचा विपक्ष आज 'जन आक्रोश दिवस' मना रहा है। विपक्षी दल मोदी सरकार को बड़े पैमाने पर सड़क पर घेरेगा।
विपक्षी दलों के सासंद आज जहां संसद के भीतर सरकार को घेरेगी, दूसरी ओर विभिन्न पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर अपना विरोध जताते हुए सरकार पर हमला बोलेंगे। नोटबंदी के विरोध में एकजुट नजर आ रहा विपक्ष अब बंटता दिखाई दे रहा है। सभी दल अपने-अपने हिसाब व तरीके से 'आक्रोश दिवस' मना रहे हैं। हालांकि, दिल्ली-एनसीआर में बंद का असर बेहद कम दिखने की बात कही जा रही है।
Whatsapp मैसेज 'दुकान बंद करने वाला देशद्रोही' का आज दिखेगा कमाल
नोटबंदी से कारोबार चौपट होने का हवाला देकर व्यापारियों को अपने पाले में करने की विपक्ष की कोशिश से दिल्ली के बाजारों ने किनारा कर लिया है। कारोबारियों ने स्पष्ट किया है कि आम दिनों की तरह सोमवार को भी बाजारें खुली रहेगी और सामान्य तरीके से कामकाज होगा।
Whatsapp पर विवादित मैसेज-'दुकान खोलने वालेे राष्ट्रभक्त, बंद करने वाला देशद्रोही'
हालांकि, उन्हें डर है कि कहीं विपक्षी दलों के कार्यकर्ता जबरदस्ती दुकानें बंद कराने बाजारों में न उतर आएं, नहीं तो मजबूरी में दुकानें बंद करनी पड़ सकती है। नया बाजार ग्रेन मर्चेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जय किशन गोयल के मुताबिक अनाज की इस बड़ी मंडी को बंद करने का कोई फैसला नहीं लिया गया है।
हालांकि, इसके लिए विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं के रुख को देखना होगा। अगर वह हंगामा करते हैं तो दुकानें बंद करनी पड़ सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।