SSC CHSL Exam 2022: भारत सरकार के मंत्रालयों में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानिए कैसे करें आवेदन व परीक्षा की तैयारी
SSC CHSL Exam Date 2022 कर्मचारी चयन आयोग ने भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों विभागों और दफ्तरों में लोअर डिवीजनल क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाले कंबाइंड हायर सेकंडरी (10+2) लेवल एग्जामिनेशन-2022 के लिए आवेदन मांगा है। 7 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

नई दिल्ली [धीरेंद्र पाठक]। एसएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली कंबाइंड हायर सेकंडरी (10+2) लेवल परीक्षा के लिए पहले चरण में टियर-1 परीक्षा होगी। यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। इस परीक्षा में कुल चार खंड होंगे।इसमें पहला खंड इंग्लिश लैंग्वेज (बेसिक नालेज) का है, जिसमें कुल 25 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न दो अंकों का होगा। पेपर में दूसरा खंड जनरल इंटेलीजेंस का है। इस खंड में भी दो-दो अंकों के 25 प्रश्न पूछे जाएंगे। क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड (बेसिक अरिथमेटिक स्किल) के अंतर्गत उम्मीदवारों के मूलभूत गणितीय दक्षता को परखा जाता है। पेपर के इस तीसरे खंड में भी दो-दो अंकों के 25 प्रश्न पूछे जाते हैं। इस टियर- 1 का चौथा खंड जनरल अवेयरनेस का है, जिसमें सामान्य ज्ञान से जुड़े कुल 25 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस तरह पहले चरण की इस 200 अंकों की परीक्षा में कुल 100 प्रश्न आएंगे।
सभी प्रश्न आब्जेक्टिव टाइप और मल्टीपल च्वाइस के होगे, जिसे हल के लिए एक घंटे का समय मिलेगा। यह बता दें कि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का भी प्रविधान है यानी गलत उत्तर देने पर आपके आधे अंक (0.50) काट लिये जाएंगे।
ऐसे करें अपनी स्मार्ट तैयारी
टियर-1 परीक्षा कंप्यूटर आधारित है। इसलिए इसकी रोजाना आनलाइन तैयारी जरूर करें। इसके आनलाइन टेस्ट/माक टेस्ट की मदद लें। इसके अलावा, इस परीक्षा के सिलेबस को देखते हुए अगले तीन महीने तक कुछ इस तरह इसकी स्मार्ट तैयारी करें:
1. इंग्लिश लैंग्वेज: टियर-1 परीक्षा के इस खंड द्वारा यह देखा जाता है कि उम्मीदवारों का अंग्रेजी का बेसिक ज्ञान कैसा है। इसलिए इस खंड में बहुत बेसिक तरह के प्रश्न ही पूछे जाते हैं, जैसे कि स्पाट द एरर, फिल इन द ब्लैंक्स, सिनानिम, होमोनिम, एन्टानिम, स्पेलिंग चेक, इडियम एंड फ्रेजेज, एक्टिव-पैसिव, डायरेक्ट-इन डायरेक्ट नैरेशन तथा कांप्रिहेंशन पैसेज आदि। इस तरह के बेसिक इंग्लिश की तैयारी के लिए आप हाईस्कूल स्तर के ग्रामर की पुस्तकों से मदद ले सकते हैं। इनदिनों यूट्यूब के अलावा गूगल प्ले स्टोर पर बहुत से उपयोगी एप्स भी है, जिससे बेसिक इंग्लिश की तैयारी की जा सकती है।
2. जनरल इंटेलीजेंस: इस खंड में वर्बल और नान-वर्बल दोनों तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं। इस खंड से मुख्य तौर पर प्राब्लम साल्विंग, इमोशनल इंटेलीजेंस, वर्ड बिल्डिंग, क्रिटिकल थिंकिंग, कोडिंग/डी-कोडिंग, सेमैंटिक एनालागी, सिंबोलिक आपरेशंस, सिंबोलिक/नंबर एनालागी, ट्रेंड्स, फीगर एनालागी, स्पेस ओरिएंटेशन, सिमैंटिक क्लासिफिकेशन तथा ड्राइंग इंफेरेंस से जुड़े प्रश्न आते हैं। इसके लिए अच्छा यही रहेगा कि बाजार से किसी प्रमाणिक प्रतियोगी किताब के जरिये इसकी तैयारी करें। जिस भी टापिक में अगर कोई परेशानी आए, तो यूट्यूब पर उससे संबंधित वीडियो देखकर अपनी स्पष्टता और बढ़ा सकते हैं।
3. क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूट: इस खंड में नंबर, डेसिमल, फ्रैक्शंस, नंबर रिलेशनशिप, पर्सेंटेज, रेशियो, प्रोपोर्शन, एवरेज, इंट्रेस्ट, टाइम डिस्टेंस, प्रोफिट ऐंड लास, ग्राफ्स जैसे गणित के बेसिक प्रश्न पूछे जाते हैं। इसके अलावा, अल्जेब्रा और ज्योमेट्री से संबंधित प्रश्न भी पूछे जाते हैं। इस तरह के व्यावहारिक चीजों आप सभी ने छठी से दसवीं तक जरूर पढ़ा होगा। इसे आप या तो अपनी पाठ्यपुस्तकों से पुन: तैयार कर सकते हैं। या फिर एनसीईआरटी की पुस्तकों द्वारा भी अच्छी तैयारी कर सकते हैं। अपनी सुविधानुसार आनलाइन माध्यम की भी मदद ले सकते हैं।
4. जनरल अवेयरनेस: इस खंड में आपसे इतिहास, संस्कृति, भूगोल, अर्थशास्त्र, आर्थिक स्थिति, सामान्य नीति, वैज्ञानिक रिसर्च आदि से प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए आप रोजाना कोई राष्ट्रीय हिंदी अखबार पढ़ें। इससे करेंट अफेयर को तैयार करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, सामान्य ज्ञान के लिए एनसीईआरटी की पुस्तकों की मदद लें। जनरल अवेयरनेस से जुड़े बहुत से उपयोगी एप्स भी हैं। गूगल प्ले स्टोर से अच्छी रेटिंग वाले कोई भी इस तरह के एप्स से इसकी तैयारी कर सकते हैं।
कंबाइंड हायर सेकंडरी (10+2) लेवल एग्जामिनेशन-2022
पदों के नाम: लोअर डिविजनल क्लर्क/ जूनियर सेक्रिटेरियट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट/सार्टिंग असिस्टेंट व डाटा एंट्री आपरेटर आदि।
शैक्षिक योग्यता: किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 12वीं या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। वहीं डाटा एंट्री आपरेटर पदों के लिए विज्ञान संकाय से 12 वीं पास होना आवश्यक है।
उम्र सीमा: उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी, 2022 तक 18-27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 7 मार्च, 2022
टियर-1 परीक्षा तिथि: यह परीक्षा आगामी मई, 2022 में प्रस्तावित है।
कैसे करें आवेदन: उपरोक्त पदों के लिए केवल आनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। आवेदन संबंधी विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट https://ssc.nic.in देखें।
ये भी पढ़ेंः रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में करियर के अनेक मौके, कोर्स करने वाले युवाओं को मिल रहे अच्छे पैकेज आफर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।