IGI Airport: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद उड़ानों पर पड़ रहा असर, 100 से ज्यादा फ्लाइट्स में देरी; कई रद्द
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण हवाई उड़ानों पर असर दिख रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें विलंबित हुई हैं। इसके अतिरिक्त 79 घरेलू और 11 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर ‘आपरेशन सिंदूर’ के बाद से बृहस्पतिवार तक 135 उड़ानें रद की गई और 193 से ज्यादा में विलंब देखने को मिला। बृहस्पतिवार को विभिन्न एयरलाइंस द्वारा 90 उड़ानें रद कर दी गईं। इनमें पांच अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान और छह अंतरराष्ट्रीय आगमन शामिल हैं। ये उड़ानें चंडीगढ़, अमृतसर, लेह आदि की ही हैं, जिनको कल भी रद कर दिया गया था।
'ऑपरेशन सिंदूर' के परिणामस्वरूप उत्पन्न हुए व्यवधान को देखते हुए देशभर के 27 एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया, जिसके चलते 100 से ज्यादा उड़ानों में विलंब भी देखने को मिला। मंगलवार देर रात को हुए ऑपरेशन के बाद बुधवार सुबह से उड़ानों में विलंब व रद्दीकरण शुरू हो गए थे। बुधवार को 93 उड़ानों में विलंब दर्ज किया गया था।
बृहस्पतिवार को 100 से ज्यादा उड़ानों में विलंब रहा
उड़ानों का रद किया जाना व विलंब बुधवार देर रात व तड़के से लेकर बृहस्पतिवार रात तक जारी रहा। इस वजह से बृहस्पतिवार को 100 से ज्यादा उड़ानों में विलंब रहा और 90 उड़ानें रद कर दी गई। रद की गई उड़ानों में 46 घरेलू प्रस्थान और 33 घरेलू आगमन शामिल हैं। ज्यादातर उड़ानें अमृतसर, लेह, धर्मशाला, चंडीगढ़, श्रीनगर, मुंबई, जोधपुर, जयपुर, भुज की हैं।
93 उड़ानों में विलंब और 45 उड़ानों को किया रद
वहीं बुधवार को 93 उड़ानों में विलंब व 45 उड़ानों को रद किया गया था। इसको लेकर विभिन्न एयरलाइन द्वारा यात्रियों को लगातार एडवाइजरी जारी की जा रही है कि वह उड़ान की स्थिति की जानकारी के लिए दिल्ली एयरपोर्ट व संबंधित एयरलाइन की वेबसाइट देखते रहें। इसके अलावा, बदलते एयरस्पेस की स्थिति का भी उड़ान संचालन पर असर पड़ा है।
इन कंपनियों ने रद की कई देशों की उड़ानें
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने कहा, ‘आईजीआई एयरपोर्ट के सभी टर्मिनलों और चार रनवे पर संचालन सामान्य रूप से जारी है। हालांकि, बदलते एयरस्पेस की स्थिति की वजह से कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं।’ डायल ने सभी यात्रियों को धैर्य बनाए रखने वैकल्पिक यात्रा व्यवस्थाओं के लिए एयरलाइंस के साथ समन्वय करने का आग्रह किया है। इंडिगो ने अल्माटी, ताशकंद की उड़ानें 14 जून तक निलंबित कीं। विमानन कंपनी इंडिगो ने दिल्ली से कजाकिस्तान के अल्माटी और उज्बेकिस्तान के ताशकंद के लिए अपनी सीधी उड़ानें 14 जून तक निलंबित कर दी हैं।
24 अप्रैल से उड़ानों पर पड़ रहा असर
इंडिगो पहले इन दोनों शहरों के लिए प्रतिदिन उड़ानें संचालित कर रही थी, लेकिन पाकिस्तान द्वारा 24 अप्रैल से अपने एयरस्पेस को भारतीय उड़ानों के लिए बंद करने के बाद से उड़ानों पर असर पड़ा है। एक अधिकारी ने बताया कि अल्माटी और ताशकंद की उड़ानें पहले सात मई तक निलंबित थीं, लेकिन अब इसे 14 जून तक बढ़ा दिया गया है। कंपनी ने बयान में कहा, ‘एयरस्पेस की सीमाओं और सीमित वैकल्पिक मार्गों की वजह से अल्माटी और ताशकंद हमारे मौजूदा बेड़े की परिचालन सीमा से बाहर हैं।’

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।