Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: मां से नाराज होकर भागी नाबालिग बेटी को पुलिस ने खोजा, काम आया ऑनलाइन गेमिंग एप

    By GeetarjunEdited By:
    Updated: Tue, 16 Aug 2022 04:16 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने एक किशोरी को उनके माता पिता से मिलाने में सफलता पाई है। पुलिस ने बेटी को ऑनलाइन गेम के जरिए बेटी को माता-पिता से मिलवाया है। इस तरह पु ...और पढ़ें

    Hero Image
    मां से नाराज होकर भागी नाबालिग बेटी को पुलिस ने खोजा।

    नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली पुलिस ने एक किशोरी को उनके माता पिता से मिलाने में सफलता पाई है। पुलिस ने बेटी को ऑनलाइन गेम के जरिए बेटी को माता-पिता से मिलवाया है। इस तरह पुलिस द्वारा किशोरी को ढूंढने की सराहना हर ओर हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, पुलिस ने बताया कि चाणक्यपुरी थाने में एक महिला ने अपनी बेटी के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। बताया कि 14 अगस्त को शाम साढ़े पांच बजे से उनकी बेटी गायब है। इसके बात पुलिस ने उसकी खोज के लिए टीम को लगा दिया।

    ये भी पढ़ें- दिल्ली-कटरा Vande Bharat एक्सप्रेस बनी भारत की पहली शाकाहारी ट्रेन, नहीं मिलेगा मांस और अंडा

    राजस्थान के लड़के के साथ खेलती थी ऑनलाइन गेम

    पुलिस ने बताया कि लड़की किसी भी गैजेट का इस्तेमाल नहीं कर रही थी, इसलिए उसकी लोकेशन के बारे में पता लगाना मुश्किल हो रहा था। लड़की जिस मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रही थी, उसकी जांच के बाद पुलिस को पता चला कि वह राजस्थान के रहने वाले एक अन्य खिलाड़ी विक्रम चौहान के साथ ऑनलाइन गेम 'फ्री फायर' खेलती थी।

    रिक्श वाले के फोन का इस्तेमाल करने पर मिली लड़की

    पुलिस ने उसके पिता के सेल फोन की कॉल रिकॉर्डिंग की भी जांच की, जिसका उसने कई बार इस्तेमाल किया था।' पुलिस को पता चला कि वह राजस्थान निवासी विक्रम चौहान के संपर्क में थी। फिर विक्रम से संपर्क किया गया। उसने पुलिस को बताया कि लड़की ने फोन किया था।

    उसने एक ऑटोरिक्शा चालक के सेल फोन का इस्तेमाल किया। उसने विक्रम से कहा कि वह राम नगर मंदिर स्थित सरोजिनी नगर के पास थी। इस दौरान पुलिस ने एक टीम वहां भेजी, लेकिन वह नहीं मिली। ऑटो चालक का फोन सर्विलांस में रखने से पुलिस को लड़की के बारे में गुरुद्वारा बंगला साहिब होने का पता चला।

    लड़की ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मां से अपनी मां से नाराज थी, जिस कारण वह घर से भाग गई। वह सरोजिनी नगर गई और फिर बांग्ला साहिब आई। वहां उसने एक सेवादार के सेल फोन का इस्तेमाल किया और फिर अपने दोस्त को फोन किया। इस दौरान पुलिस को लड़की का पता तल गया और माता-पिता को सौंप दिया।