Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Onion Price Hike: मानसून में फिर से रुलाने का तैयार है प्याज, जानिए क्यों हर दिन बढ़ रही है कीमत

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Sat, 07 Aug 2021 08:09 AM (IST)

    Onion Price Hikeमंडी में इस वक्त राजस्थान और मध्य प्रदेश का प्याज आ रहा है। महाराष्ट्र से प्याज की आवक कम है। बारिश के चलते वहां से प्याज आने में दिक्कत हो रही है। आढ़ती रामकुमार ने बताया कि पिछले दो सप्ताह से प्याज का भाव रोजाना बढ़ रहा है।

    Hero Image
    आवक कम होने से बढ़ रहा प्याज का भाव।

    नई दिल्ली [आशीष गुप्ता]। प्याज का भाव चढ़ने लगा है। दिल्ली के लोग एक बार फिर से अपनी रसोइ में प्याज की बढ़ी कीमत की झांस से दो चार होने वाले हैं। महाराष्ट्र से आवक कम होने के कारण गाजीपुर सब्जी मंडी में कम मात्रा में प्याज आ रहा है। ऐसे में उसके भाव मे इजाफा हो रहा है। आढ़तियों की मानें तो मानसून सीजन तक भाव बढ़ा रहेगा। मंडी में शुक्रवार को प्याज का थोक भाव 20 से 25 रुपये किलो रहा। जोकि खुदरा में 30 से 40 रुपये किलो बिका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडी में राजस्थान एवं मध्य प्रदेश का आ रहा प्याज

    मंडी में इस वक्त राजस्थान और मध्य प्रदेश का प्याज आ रहा है। महाराष्ट्र से प्याज की आवक कम है। बारिश के चलते वहां से प्याज आने में दिक्कत हो रही है। आढ़ती रामकुमार ने बताया कि पिछले दो सप्ताह से प्याज का भाव रोजाना बढ़ रहा है। बारिश के चलते आवक प्रभावित होने की वजह से भाव बढ़ रहा है।

    अचानक दाम में हुआ इजाफा

    विक्रेता सुनील कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले तक खुदरा में 20 से 25 रुपये किलो प्याज बिक रहा था। अचानक इसके दाम में इजाफा हो गया।

    बाकी सब्जियों के भाव भी बढ़ रहे

    प्याज के अलावा बाकी सब्जियों के दाम भी बढ़ रहे हैं। खुदरा में भिंडी 40 रुपये, खीरा 40 से 50 रुपये, कटहल 40 रुपये, लौकी 30 से 35 रुपये, बैंगन 40 रुपये, तोरई 40 से 50 रुपये किलो और गोभी 60 रुपये बिक रही है। आलू का दाम 20 रुपये है। विक्रेताओं की मानें तो सब्जियों पर भी बारिश की मार है।