Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड का फरार आरोपित प्रवीण डबास गिरफ्तार

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Thu, 06 Jan 2022 08:00 PM (IST)

    पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फरार आरोपित प्रवीण डबास को गिरफ्तार किया है। प्रवीण 9 महीने से फरार था। इसे कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर रखा था। दिल्ली पुलिस की तरफ से इस पर 50 हज़ार का इनाम था।

    Hero Image
    पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड का फरार आरोपित प्रवीण डबास गिरफ्तार

    नई दिल्ली [राकेश कुमार सिंह]। पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फरार आरोपित प्रवीण डबास को गिरफ्तार किया है। प्रवीण 9 महीने से फरार था। इसे कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर रखा था। दिल्ली पुलिस की तरफ से इस पर 50 हज़ार का इनाम था। पिछले साल 4 मई की रात ओलंपियन सुशील पहलवान ने पत्नी के नाम का घर खाली न करने को लेकर विवाद में 20 साथियों के साथ मिलकर छत्रसाल स्टेडियम की पार्किंग में लाठी डंडे से बेरहमी से पीट पीट कर सागर की हत्या कर दी थी। सिर में गंभीर चोट लग जाने से उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में क्राइम ब्रांच गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र भी दायर कर चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीपी जसमीत सिंह के मुताबिक प्रवीण डबास ,सुल्तानपुर डबास का रहने वाला है। एसीपी अतर सिंह, इंस्पेक्टर शिव कुमार, इंस्पेक्टर कर्मवीर सिंह के नेतृत्व में एस आई राजेश कुमार की टीम ने प्रवीण डबास को तीन जनवरी को प्रेम पियाओ रोड, सुल्तानपुर गांव के पास से गिरफ्तार किया। मॉडल टाउन थाने में दर्ज हत्या, हत्या के प्रयास, अगवा, लूटपाटऔर आर्म्स एक्ट के केस में वह वांटेड था।

    पूछताछ में प्रवीण डबास ने बताया कि वह और सुशील पहलवान समेत 20 आरोपितों ने 4 मई की रात लाठी डंडा, हॉकी स्टिक और हथियारों से लैस होकर सागर धनखड़, सोनू महाल, अमित और अन्य को अलग अलग जगहों से पकड़ कर गाड़ियों में बैठाकर छत्र साल स्टेडिम की पार्किंग में ले आए थे। वहां इन लोगों ने उनकी बेरहमी से घंटो पिटाई की था। मॉडल टाउन स्थित सुशील की पत्नी के नाम वाला घर जिसमे सागर व सोनू को रहने के लिए दिया गया था। उक्त घर खाली न करने को लेकर सबक सिखाने के मकसद से सुशील ने इनकी पिटाई की थी लेकिन घटना में सागर की मौत हो जाने से वह बुरा फंस गया।

    comedy show banner
    comedy show banner